Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • गाजीपुर में कूड़े का पहाड़ गिरने से 2 की मौत पर AAP ने साधा DDA पर निशाना

गाजीपुर में कूड़े का पहाड़ गिरने से 2 की मौत पर AAP ने साधा DDA पर निशाना

कोंडली से सटे गाजीपुर मंडी इलाके में कूड़े के पहाड़ में आग लगने से उसका एक हिस्सा टूटकर नहर में गिर गया है. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है. घटनास्थल का जायजा लेने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनिष सिसोदिया भी पहुंच चुके हैं.

Advertisement
  • September 1, 2017 2:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: कोंडली से सटे गाजीपुर मंडी इलाके में कूड़े के पहाड़ में आग लगने से उसका एक हिस्सा टूटकर नहर में गिर गया है. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है. घटनास्थल का जायजा लेने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनिष सिसोदिया भी पहुंच चुके हैं. वहीं आम आदमी पार्टी (AAP) ने DDA पर निशाना साधा है.
 
 
दिल्ली सरकार के मीडिया सलाहकार नागेंद्र शर्मा ट्वीट करते हुए डीडीए पर तंज कसते हुए कहा कि सबसे बड़ी समस्या ये है कि एमसीडी के पास समय ही नहीं है कि नगर निगम सॉलेड वेस्ट से इस समस्या का समाधान निकाल पाए. वहीं डीडीए एमसीडी को कूड़ा इकट्ठा करने के लिए जगह नहीं देना चाहती. जिससे ये हादसा हुआ है.

 
शर्मा ने आगे ट्वीट करते हुए लिखा कि सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट ने बार-बार कूढ़े के ढ़ेर के लिए चेतावनी भी दी. उसके बाद यहां कूढ़े का पहाड़ बन गया क्योंकि एमसीडी कुछ भी सुनने को तैयार नहीं है और डीडीए जमीन देने को तैयार नहीं है. 

 
एक और ट्वीट करते हुए नागेंद्र शर्मा ने लिखा कि दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति ने तीनों स्थानों का पता लगा लिया है, जहां पर सॉलिड वेस्ट डंपिंग की मात्रा दिल दहलाने वाली है. वहीं गाजीपुर हादसे पर सीएम केजरीवाल ने दुख जताया है. साथ ही कूंडे के डंपिंग यार्ड पर भी सवाल उठाए.

 
 
बता दें कि कूड़े के पहाड़ की टूटकर गिरने की सूचना के बाद दिल्ली पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया. बताया जा रहा है कि सड़क पर गुजर रही कई कारे और बाइक भी कूड़े की चपेट में आ गई. साथ में कई लोगों के मलबे में दबे होने की भी आशंका जताई जा रही है. लोगों के निकालने का काम अभी भी जारी है. बता दें कि कोंडली से सटे गाजीपुर में शहर से निकलने वाले कूड़े को इकट्टा किया जाता है. कूड़ा इतना ज्यादा इकट्ठा हो गया है कि वो अब पहाड़ में तब्दील हो चुका है.  

Tags

Advertisement