नई दिल्ली: 3 सितंबर यानी रविवार को मोदी कैबिनेट में तीसरा फेरबदल होने जा रहा है. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक सुबह 10 बजे राष्ट्रपति भवन में नए मंत्रियों का शपथ ग्रहण होगा. इस बाबत राष्ट्रपति भवन को भी सूचित किया जा चुका है. मोदी कैबिनेट के इस फेरबदल को 2019 के लोकसभा चुनावों से जोड़कर देखा जा रहा है. माना जा रहा है कि मोदी कैबिनेट में उन चेहरों को जगह मिल सकती है जिनके राज्य में एक या फिर दो साल में विधनसभा चुनाव होने वाले हैं.
गौरतलब है कि केंद्र सरकार में मंत्री राजीव प्रताप रूडी, महेंद्रनाथ पांडे और संजीव बाल्यान अपने पद से इस्तीफा दे चुके हैं इसके अलावा उमा भारती और रेल मंत्री सुरेश प्रभु भी इस्तीफे की पेशकश कर चुके हैं. खबर है कि इसके अलावा भी कुछ मंत्रियों ने इस्तीफे की पेशकश की है.
सूत्रों के मुताबिक AIADMK, नीतीश कुमार की जेडीयू और शिवसेना के कुछ चेहरों को मोदी मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है. जानकारी के मुताबिक मोदी मंत्रिमंडल में AIADMK के 2 केबिनेट और 2 राज्यमंत्री बन सकते हैं. इनमें थंबीदुरई, मैत्रेयी, वेणुगोपाल के मंत्री बनने की संभावना हैं. वहीं जेडीयू के दो सांसद मंत्री बन सकते हैं और शिवसेना से आनंदराव अडसुल भी मंत्री बन सकते हैं. अभी तक शिवसेना से मात्र अनंत गीते मंत्री हैं.
मनोहर पर्रिकर के गोवा का सीएम बनने, वेंकैया नायडू के उप राष्ट्रपति का उम्मीदवार बनने और अनिल दवे के निधन के बाद नगर विकास, सूचना प्रसारण, पर्यावरण और रक्षा जैसे 4 अहम मंत्रालय अतिरिक्त प्रभार पर चल रहे हैं. इसके अलावा ठीक काम ना करने वाले कुछ मंत्रालयों में फेरबदल को मिला दें, तो ठीक-ठाक संख्या में बदलाव होना है.