नई दिल्ली : अब तक आपने केवल बाइक को ही किसी मोड़ पर मुड़ते वक्त झुकते हुए देखा होगा, लेकिन अब आप भारत में ट्रेन को भी मोड़ पर एक ओर झुकते हुए देखेंगे और इसको एक्सपीरियंस भी करेंगे. जी हां, भारत में बहुत जल्द टिल्टिंग ट्रेन पटरियों पर दौड़ने वाली है.
भारतीय रेल मंत्रालय ने स्विटजरलैंड परिसंघ के साथ दो समझौतों पर हस्ताक्षर किया है, जिसके तहत भारत में टिल्टिंग ट्रेन को विकसित किया जाएगा. यह समझौता मध्य रेल में तकनीकी सहयोग के लिए रेल मंत्रालय और स्विस परिसंघ के संघीय विभाग के बीच हुआ है.
टिल्टिंग ट्रेन अभी विश्व भर के 11 देशों में चल रही हैं. इटली, पुर्तगाल, स्लोवेनिया, फिनलैंड, रूस, चेक रिपब्लिक, यूके, स्विटजरलैंड, चीन, जर्मनी और रोमानिया में टिल्टिंग ट्रेन चल रही हैं.
बता दें कि टिल्टिंग ट्रेन बाईं ओर मुड़ते वक्त बाईं ओर झुक जाती हैं तो वहीं दाईं ओर मुड़ते वक्त दाईं ओर यह झुकती हैं. ऐसा होने से यात्रियों को सुविधा होती है. बता दें भारत और स्विटजरलैंड के बीच यह समझौता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में हुआ.