Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • देर से प्रजेंट मैम कहने पर जल्लाद टीचर ने 8 साल के मासूम पर बरसाए थप्पड़

देर से प्रजेंट मैम कहने पर जल्लाद टीचर ने 8 साल के मासूम पर बरसाए थप्पड़

उत्तर प्रदेश की एक टीचर ने मासूम के साथ बेरहमी की इंतेहां कर दी. टीचर ने मात्र दो मिनट के अंदर आठ साल के मासूम पर 50 से ज्यादा थप्पड़ जड़ दिए. मासूम रोता रहा, मांगी मांगता रहा, लेकिन जल्लाद टीचर को रत्ती भर भी दया नहीं आई.

Advertisement
  • September 1, 2017 5:16 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश की एक टीचर ने मासूम के साथ बेरहमी की इंतेहां कर दी. टीचर ने मात्र दो मिनट के अंदर आठ साल के मासूम पर 50 से ज्यादा थप्पड़ जड़ दिए. मासूम रोता रहा, मांगी मांगता रहा, लेकिन जल्लाद टीचर को रत्ती भर भी दया नहीं आई.
 
यहां सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर इस टीचर ने ऐसा क्यों किया. आप जब वजह जानेंगे तो आप और भी हैरान हो जाएंगे. इसका कारण यह है कि बच्चे ने देर से प्रेजेंट मैम कहा था.
 
यह घटना लखनऊ के जॉन व्यानी स्कूल की है. घटना क्लास रूम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसकी वजह से जल्लाद टीचर की यह करतूत सबके सामने आ गई.
 
वीडियो सामने आने के बाद बच्चे के परिजन ने थाने में टीचर के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी. टीचर के ऊपर आठ साल के मासूम को 50 थप्पड़ मारने का आरोप लगा है. स्कूल ने भी कड़ा एक्शन लेते हुए आरोपी टीचर को सस्पेंड कर दिया है. 

Tags

Advertisement