Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • राम रहीम को भगाने की साजिश में हनीप्रीत के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी

राम रहीम को भगाने की साजिश में हनीप्रीत के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी

रेप मामलें में दोषी राम रहीम की बेटी हनीप्रीत इंसा के खिलाफ पंचकुला पुलिस ने लुकआउट नोटिस जारी किया है. हनीप्रीत पर राम रहीम को जेल से भगाने का आरोप है. बता दें राम रहीम को जेल हो जाने के बाद से हनप्रीत लापता है. राम रहीम की बेटी को आखिरी बार 25 अगस्त को देखा गया था.

Advertisement
  • September 1, 2017 4:55 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
चंडीगढ़. रेप मामलें में दोषी राम रहीम की बेटी हनीप्रीत इंसा के खिलाफ पंचकुला पुलिस ने लुकआउट नोटिस जारी किया है. हनीप्रीत पर राम रहीम को जेल से भगाने का आरोप है. बता दें राम रहीम को जेल हो जाने के बाद से हनप्रीत लापता है. राम रहीम की बेटी को आखिरी बार 25 अगस्त को देखा गया था. 
 
25 अगस्त को राम रहीम को सीबीआई कोर्ट ने 20 साल की सजा सुनाई थी. इस दिन राम रहीम पंचकुला कोर्ट में पूरी प्लेनिंग के साथ आया था. राम रहीम की योजना थी कि भीड़ का फायदा उठाकर वो अपने सिक्युरिटी गार्ड्स की मदद से पुलिस के चुंगल से फरार हो जाएगा. लेकिन पुलिस की कड़ी सुरक्षा और चौकसी के कारण राम रहीम की प्लेनिंग फ्लॉप हो गयी. 
 
 
जिस दिन राम रहीम की सजा का ऐलान हुआ उसके अगले दिन से हनप्रीम लापता हैं. हनप्रीम के खिलाफ पंचकुला पुलिस ने लुकआउट नोटिस जारी किया. अभी फिलहाल पुलिस के साथ-साथ लोकल जांचय एंजेसियां भी हनप्रीत की तलाश कर रही हैं.
 
 
बता दें बाबा राम रहीम की अपनी ही बेटी हनीप्रीत के साथ नाजायज संबंध थे. इस बात का खुलासा खुद बाबा की बेटी के पति विश्वास गुप्ता ने किया है. विश्वास गुप्ता का कहना है कि दुनिया को धोखा देने के लिए बाबा ने मेरी पत्नी हनीप्रीत को अपनी बेटी बना लिया और उसके साथ अवैध संबंध बनाए. ताकि दुनिया उस पर कोई उंगली न उठा सके. गुप्ता ने बताया कि मई 2011 में जब मैं बाबा की गुफा में रह रहा था तो उनका दरवाजा खुला था. दरवाजा बंद करने गया तो कमरे के अंदर जो हो रहा था उसको देखकर मैं चौंक गया. 

Tags

Advertisement