कोरबा : मध्य प्रदेश के बीना में आर्मी स्पेशल ट्रेन से गायब स्मोक बम से भरा बॉक्स छत्तीसगढ़ के कोरबा के पास न्यू कुसमुंडा साइडिंग में एक खाली मालगाड़ी से मिला है. इसकी सूचना मिलने पर आरपीएफ का बम स्क्वॉड मौके पर पहुंचा और बम बाहर निकाल कर पुलिस के हवाले कर दिया. 9-9 किग्रा के चार स्मोक बमों से भरी यह पेटी 27 अगस्त को बीना और झांसी स्टेशनों के बीच गायब हुई थी.
बमों की पेटी गायब होने की रिपोर्ट आर्मी के जेसीओ धर्मपाल ने झांसी जीआरपी में दर्ज कराई थी. मामले की छानबीन में जुटी जीआरपी एवं आर्मी इंटेलीजेंस को गुरुवार सुबह सूचना मिली है कि छत्तीसगढ़ के विलासपुर कोरवा पहुंची कोयले से भरी मालगाड़ी में बम से भरी पेटी मिली है. इस सूचना के बाद जीआरपी की टीम वहां पर रवाना हो गई है.
बता दें कि महाराष्ट्र के वर्धा जिला स्थित पुलगांव सेना आयुध डिपो से पठानकोट पंजाब जाते समय स्पेशल ट्रेन से बीना व झांसी के बीच डिब्बे का सील तोड़कर इसे चोरी किया गया था. चोरी की रिपोर्ट 27 अगस्त को जीआरपी झांसी में दर्ज कराई गई थी. स्मोक बम का बॉक्स बरामद किए जाने और उसके भारतीय सेना का होने की बात के मद्देनजर कुसमुंडा पुलिस ने नागपुर स्थित डिपो को खबर कर दी है.