नई दिल्ली : गुजरात कैडर की आईएएस अधिकारी अनीता करवल को सीबीएसई का प्रमुख बनाया गया है, अनीता राजेश कुमार चतुर्वेदी का स्थान लेंगी. वहीं चतुर्वेदी को नेशनल स्किल डेवलपमेंट एजेंसी का निदेशक बनाया गया है. अभी तक अनीता मानव संसाधन मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव के पद पर तैनात थीं. बता दें कि दो दिन में केंद्र सरकार ने कई आईएएस अधिकारियों के पदों में फेरबदल किया है, अनीता को भी इसी फेरबदल के तहत सीबीएसई की कमान मिली है.
अनीता 1988 बैच की गुजरात कैडर की आईएएस अधिकारी हैं. 2014 लोकसभा चुनावों के दौरान अनीता गुजरात की मुख्य चुनाव आयुक्त थीं. इससे पहले गुरुवार को पूर्व केंद्रीय गृह सचिव राजीव महर्षि को भारत का नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक नियुक्त किया गया है. जबकि चुनाव आयोग में आयुक्त के एक खाली पर पूर्व आईएएस अधिकारी सुनील अरोड़ा को नियुक्त किया गया है. वहीं रंजन कुमार घोष को महालेखा परीक्षक (सीएजी) का उप नियंत्रक नियुक्त किया गया है.
बता दें कि केंद्रीय गृह सचिव रहे राजीव महर्षि का कार्यकाल बुधवार को ही समाप्त हुआ था. जिसके बाद गुरुवार को सरकार ने उनको सीएजी नियुक्त कर दिया है. राजीव महर्षि अब शशिकांत शर्मा की जगह लेंगे. वह 1978 बैच के राजस्थान कैडर के आईएएस अधिकारी हैं.