Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • मुंबई में पांच मंजिला इमारत ढहने से अब तक 34 लोगों की मौत, 15 घायल

मुंबई में पांच मंजिला इमारत ढहने से अब तक 34 लोगों की मौत, 15 घायल

महाडा ने साल 2016 में बिल्डिंग को खाली करने का आदेश जारी किया था, डेवलेप करने का काम Burhani trust नामक बिल्डर को दिया गया था. 2011 में इस बिल्डर को काम करने की अनुमति भी दे दी थी,

Advertisement
  • September 1, 2017 2:00 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई : भारी बारिश की वजह से मुंबई के भिंडी बाजार में एक पांच मंजिला बिल्डिंग ढहने से अबतक 32 लोगों की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक अभी कई लोगों के फंसे होने की आशंका है. इस हादसे में 15 लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए. घायलों को जेजे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
 
बता दें कि भिंडी बाजार के पास जहां ये हादसा हुआ है उसी के पास दाऊद का भी घर है. ये बिल्डिंग तकरीबन 125 साल पुरानी है, NDRF की टीम भी मौके पर पहुंच गई है. डोंगरी के जेजे फ्लाइ ओवर के पास ये हादसा हुआ है, दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई है और राहत कार्य का काम भी शुरू हो गया है. लोगों को बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है. ये हादसा सुबह 8.40 बजे हुआ, तीन मंजिला इस इमारत में 12 से 11 परिवार रहते थे, 25-30 लोगों के दबे होने की आशंका है. 
 
 
महाडा ने साल 2016 में बिल्डिंग को खाली करने का आदेश जारी किया था, डेवलेप करने का काम Burhani trust नामक बिल्डर को दिया गया था. 2011 में इस बिल्डर को काम करने की अनुमति भी दे दी थी, काम शुरू करने के लिए MHADA ने IOD जारी कर दिया था.
 
गौरतलब है कि इससे पहले अभी हाल ही में भारी बारिश के कारण मुंबई के विक्रोली इलाके के सुर्या नगर में बिल्डिंग गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि 3 लोगों घायल बताए जा रहे हैं. बता दें कि मुंबई में सुबह से ही भारी बारिश हो रही है. 
  
भारी बारिश की वजह से मुंबई में हालात बाढ़ जैसे हो गए हैं, बिगड़ते हालात को देखते हुए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी कर दिया है. सिर्फ मुंबई में ही नहीं बल्कि पूरे महाराष्ट्र में इस वक्त हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है.
 
‘मायानगरी’ में बारिश की वजह से बने बाढ़ जैसे हालात, रेड अलर्ट जारी
 
मुंबई का भायखला पुलिस स्टेशन कल जलमग्न था, रात भर पुलिस पानी में ड्यूटी करती नजर आई. सिर्फ पुलिस स्टेशन ही नहीं, निचले इलाकों में लोगों के घर में भी पानी घुस गया है. मुंबई से सटे वसई रोड स्टेशन के बगल बस डिप्पो (सरकारी बस डिप्पो) पर पानी भरा हुआ, यहां से महाराष्ट्र के अलग-अलग जगहों के लिए बस मिलती है.
 
मौसम विभाग की तरफ से 8.30 बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक, कोलाबा में 111 MM, सांताक्रूज में 328 MM बारिश दर्ज की गई. अगले 24 घंटों के दौरान कई इलाक में तेज से बहुत तेज बारिश की आशंका जताई गई है.

Tags

Advertisement