अमित शाह 10 सितंबर को ‘गरजे गुजरात’ नारे के साथ करेंगे चुनाव प्रचार का शंखनाद

उत्तर प्रदेश का विधानसभा चुनाव में जीतने के बाद से भारतीय जनता पार्टी (BJP) अपने विजय रथ को बरकरार रखना चाहती है. पार्टी का अपना पूरा फोकस गुजरात चुनाव की ओर है. चुनाव जीतने के लिए बीजेपी ने नया नारा दिया है

Advertisement
अमित शाह 10 सितंबर को ‘गरजे गुजरात’ नारे के साथ करेंगे चुनाव प्रचार का शंखनाद

Admin

  • August 31, 2017 3:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
गांधीनगर: उत्तर प्रदेश का विधानसभा चुनाव में जीतने के बाद से भारतीय जनता पार्टी (BJP) अपने विजय रथ को बरकरार रखना चाहती है. पार्टी का अपना पूरा फोकस गुजरात चुनाव की ओर है. चुनाव जीतने के लिए बीजेपी ने नया नारा दिया है, जिसका नाम है ‘गरजे गुजरात’. जिसे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह द्वारा 10 सितंबर को गरजे गुजरात’ नारे के साथ चुनाव प्रचार का शंखनाद करेंगे.
 
चुनाव में जीत के लिए पार्टी अध्यक्ष अमित शाह 150 सीटों पर जीत की हुंकार भर चुके हैं और अब पार्टी ने चुनावी स्लोगन तैयार कर लिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के के गुजरात छोड़ने के बाद पहली बार गुजरात में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. इसलिए बीजेपी ये चुनाव जीतने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती. 
 
 
10 सितंबर को होने वाले कैंपेन को भव्य तरीके से लॉन्च करने के लिए पार्टी एक साथ 100 जगहों को वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए जोड़ेगी. बीजेपी के लिए गुजरात विधानसभा का चुनाव कई मायनों में अहम है. बीजेपी 22 साल से गुजरात में सत्ता में है और इस बार भी वो सत्ता पर पकड़ नहीं छोड़ना चाहेगी.
 
बता दें कि पीएम मोदी 17 सितंबर को गुजरात में जन्मदिन मनाएंगे और इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. बीजेपी अपने विजय रथ को एक बार फिर कायम रखने की हर मुमकिन कोशिश में है. राजनीतिक गलियारों में कहा जा रहा है पीएम मोदी इन्हीं चुनाव के मद्देनजर में गुजरात में अपना जन्मदिन मनाएंगे. 
 
 
गुजरात राज्यसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद अमित शाह ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. अमित शाह ने जीत की हुंकार भरते हुए अपने संबोधन में कहा था कि गुजरात की 150 सीटों पर बीजेपी जीत हासिल करेगी. साथ ही 24 अगस्त को अमित शाह ने केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली को चुनाव प्रभारी बनाया है. 

Tags

Advertisement