Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • तीन तलाक की जंग जीतने वालीं इशरत जहां के लापता दोनों बच्चों का पुलिस ने लगाया पता

तीन तलाक की जंग जीतने वालीं इशरत जहां के लापता दोनों बच्चों का पुलिस ने लगाया पता

देश में तीन तलाक के खिलाफ जंग लड़ने वाली और सुप्रीम कोर्ट में इसके खिलाफ मुहीम छेड़ने वाली इशरत जहां के दो बच्चे लापता हो गये हैं. इशरत जहां ने लापता बच्चों की शिकायत दर्ज करवा दी है. बताया जा राह है कि उन्होंने हावड़ा के गोलाबरी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. बताया जा रहा है कि तीन तलाक पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद से ही उन्हें धमकियां मिल रहीं थीं.

Advertisement
  • August 31, 2017 12:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
कोलकाता. देश में तीन तलाक के खिलाफ जंग लड़ने वाली और  सुप्रीम कोर्ट में इसके खिलाफ मुहीम छेड़ने वाली इशरत जहां के दो बच्चे लापता हो गये हैं. इशरत जहां ने लापता बच्चों की शिकायत दर्ज करवा दी है. बताया जा राह है कि उन्होंने हावड़ा के गोलाबरी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. बताया जा रहा है कि तीन तलाक पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद से ही  उन्हें धमकियां मिल रहीं थीं. 
 
गोलाबरी पुलिस स्टेशन के ऑफिसर इंजार्च के मुताबिक, पुलिस ने इशरत जहां के दोनों लापता बच्चों का पता लगा लिया है. गुरुवार को सुबह इशरत के पति दोनों बच्चों को बर्धमान में अपने रिश्तेदार के यहां लेकर गये थे. 
 
बता दें कि तीन तलाक के खिलाफ जंग लड़ने वाली इशरत जहां के ससुराल वाले और पड़ोसियों की ओर से भी धमकी भरे फोन आ रहे थे. इससे पहले खबर आई थी कि तीन तलाक के खिलाफ आवाज उठाने को लेकर अब इशरत जहां का सामाजिक बहिष्कार कर दिया गया है. 
 
इससे पहले इन धमकियों के मद्देनजर इशरत जहां पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को पत्र लिखकर सुरक्षा की गुहार भी लगाई थी. इशरत जहां इन दिनों हावड़ा के पिलखाना में अपने चार बच्चों और अपने पति के बड़े भाई की फैमिली के साथ रह रही हैं.
आपको बता दें कि इशरत जहां तीन तलाक मामले में सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने वाली उन पांच याचिकाकर्ताओं में से एक हैं. बता दें कि हाल ही में तीन बार तलाक कहकर शादी जैसे पाक रिश्ते को तोड़ने वाली प्रथा को सुप्रीम कोर्ट ने पांच सदस्यी बेंच में से तीन-दो की बहुमत से असंवैधानिक घोषित कर दिया है. 
 
 
बता दें कि पश्चिम बंगाल के हावडा की इशरत जहां को उनके पति ने 2014 में दुबई से फोन पर तीन तलाक दे दिया था. इसके बाद इशरत ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिस की थी. इशरत ने अपनी याचिका में कहा था कि उसके पति ने दुबई से ही फोन पर तलाक दे दिया और चारों बच्चों को जबरन छीन लिया.
 
इशरत ने याचिका में कहा था कि उसका निकाह 2001 में हुआ था और तलाक के बाद उसके पति ने दूसरी शादी कर ली है. इशरत ने अपनी याचिका में ट्रिपल तलाक को गैरकानूनी होने के साथ-साथ इसे मुस्लिम महिलाओं के अधिकारों का हनन भी बताया था.
 

Tags

Advertisement