Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • तमिलनाडु : खूनी ब्लू व्हेल का कहर जारी, छात्र ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

तमिलनाडु : खूनी ब्लू व्हेल का कहर जारी, छात्र ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

एक बार फिर इस खूनी ब्लू व्हेल ने भारत में एक छात्र की जान ले ली है, हाल ही में तमिलनाडु के मदुराई में एक छात्र ने खुदकुशी कर ली है. इस छात्र का शव घर में फांसी के फंदे से लटका पाया गया है.

Advertisement
  • August 31, 2017 5:27 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मदुराई : एक बार फिर इस खूनी ब्लू व्हेल ने भारत में एक छात्र की जान ले ली है, हाल ही में तमिलनाडु के मदुराई में एक छात्र ने खुदकुशी कर ली है. इस छात्र का शव घर में फांसी के फंदे से लटका पाया गया है.
 
शव को नीचे उतारने के बाद छात्र के हाथ पर ब्लू-व्हेल का निशान देख सभी चौंक गए. ब्लू व्हेल का निशान देख तुरंत परिजनों ने पुलिस को सूचति किया जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी. ये मामला मदुराई के थिरुमंगलम का है, 19 वर्षीय कॉलेज छात्र विग्नेश अपने घर में बुधवार की शाम 4.15 बजे फांसी के फंदे से लटकता पाया गया है.
 
 
घर से बरामद नोट ने उड़ाए सबके होश
 
विग्नेश के घर से एक नोट बरामद हुआ है जिसमें लिखा है-  ‘ब्लू व्हेल- यह एक गेम नहीं है, बल्कि खतरा है. एक बार जब आप इसमें प्रवेश कर जाएंगे, तो आप कभी भी बाहर नहीं निकल सकते.’ इस नोट को पढ़ने के बाद पुलिस भी हैरान रह गई. मृतक छात्र के दोस्तों से जब पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि वह कई दिनों से अकेला ही रहता था.
 
दिल्ली में भी सामने आया मामला
 
अब दिल्ली में भी खूनी ऑनलाइन ब्ले व्हेल गेम का असर दिखने लगा है, अशोक विहार इलाके में एक 11वीं कक्षा में पढ़ने वाले एक छात्र ने चौथी मंजिल से कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. एक के बाद एक बच्चे इस गेम के झांसे में आकर अपनी जिंदगी खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं.

Tags

Advertisement