‘लड़कियों से रेप के बाद ऐसे इंजेक्शन देकर विष कन्या बनाता था रेपिस्ट राम रहीम!’

नई दिल्ली: राम रहीम को बलात्कार के मामले में 20 साल की सजा हुई है. राम रहीम को लेकर उसके पूर्व सेवादारों ने खुलासा किया है कि वो आश्रम में रहने वाली कई लड़कियों से रेप के बाद उनमें से कई को ऐसी दवाईयां और इंजेक्शन दे देता था ताकि वो किसी काम की न रह जाएं. लड़कियां अगर राजी नहीं होती थी तो क्या होता था उसका भी खुलासा हुआ है.
राम रहीम जो खुद को इंसा और भगवान बताता था उसने अपने आश्रम में नपुसंक बनाने की फैक्ट्री खोल रखी थी. लेकिन इससे बड़ा एक दूसरा खुलासा हुआ है. आरोप के मुताबिक राम रहीम अपने आश्रम के लड़कियों की लिस्ट रखता था. पसंद की लड़कियों से रेप करता था और उसके बाद उनमें से कुछ लड़कियों के साथ वो अत्याचार करता था.
दरअसल एक बार जो लड़की राम रहीम की गुफा में चली जाती थी तो राम रहीम चाहता था कि ये लड़की अब उसका गुलाम बन जाए. अब ये लड़की दूसरी लड़कियों को गुफा में लाने का काम करे. मतलब उसकी विष कन्या बन जाए. जिस लड़की की राम रहीम गुप्त तहखाने में इज्जत लुटता था उसे बाद में दवाइयां या इंजेक्शन देकर विष कन्या बना देता था.
मतलब उसके अंदर सेक्स की इच्छाएं खत्म कर उसे दूसरी लड़कियों को गुफा में भेजने के लिए तैयार करने में लगा देता लेकिन एक बात यहां साफ कर दें राम रहीम गुफा में सभी लड़कियों को ये इंजेक्शन या दवाइयां नहीं देता था क्योंकि सीबीआई की चार्जशीट में एक पीड़िता ने कहा है कि राम रहीम ने उसे दूसरी बार भी गुफा में बुलाया था और रेप किया.
मतलब साफ है कि रेप के बाद कुछ लड़कियों को दवाइयां और इंजेक्शन देकर विष कन्या बना देता था और कुछ लड़कियों को बार-बार अपनी हवश का शिकार बनाता था. डेरा के जानकारों ने साफ साफ कहा है कि जो लड़कियां इसके लिए तैयार नहीं होती थीं उन्हें मारा-पीटा भी जाता था. ख़बर ये भी है कि डेरा में जितनी लड़कियां रहती थीं उनकी बेहद गोपनीय जानकारी राम रहीम के पास होती थी.
सीबीआई ने अपनी चार्जशीट में कहा है कि उसने 130 लड़कियों की लिस्ट बनाई थी. ये भी अपने आप में बड़ा सवाल है कि राम रहीम इतनी सारी लड़कियों की गोपनीय जानकारी अपने पास रखता था. सेवादारों का ये भी आरोप है कि आश्रम में लड़कियों के साथ गलत होने के पीछे बड़ी भूमिका हनीप्रीत की रही. वो हनीप्रीत जो राम रहीम की गोद ली हुई बेटी है और जो ज्यादातर मौकों पर उसके साथ परछाई की तरह दिखती थी.
admin

Recent Posts

शैतानी हवाएं! अमेरिका के जंगलों में कैसे लगी आग, जानें क्या है ‘सेंट एना’?

पिछले मंगलवार रात लगी आग में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई…

3 minutes ago

लॉस एंजेलिस के जंगलों में लगी आग से जान बचाकर लौटी नोरा फतेही, कहा-ऐसा खौफनाक नजारा पहले नहीं देखा

अमेरिका के लॉस एंजिल्स के आसपास के जंगलों में गुरुवार को लगी आग देखते-देखते पूरे…

22 minutes ago

धू-धू कर जल रहा लॉस एंजिल्स, मिट गया सारा शानो शौकत, सुपर पॉवर अमेरिका में आग बुझाने के लिए पानी खत्म!

लॉस एंजिलिस की आबादी 1 करोड़ से अधिक है। यह अमेरिका के सबसे घनी आबादी…

28 minutes ago

Video: ब्राजील में विमान हादसे का खौफनाक मंजर, प्लेन विस्फोट होते ही आग में जिंदा जल गया पायलट

समुद्र तट के किनारे हवाई पट्टी पर उतरते समय विमान में अचानक विस्फोट हो गया…

40 minutes ago