Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • राजस्थान: रॉबर्ट वाड्रा को CBI का झटका, मनी लॉन्ड्रिंग के 18 मामलों में केस दर्ज

राजस्थान: रॉबर्ट वाड्रा को CBI का झटका, मनी लॉन्ड्रिंग के 18 मामलों में केस दर्ज

जयपुर: सीबीआई ने बुधवार को बीकानेर लैंड डील और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में एक बड़ा कदम उठाया है. राजस्थान सरकार द्वारा केंद्र सरकार से की गई सिफारिश पर एक्शन लेते हुए सीबीआई ने 18 केस रजिस्टर किये हैं. इन केसों को दफा आईपीसी की धारा 420, 461, 468 और 471 के तहत मामला दर्ज किया गया है. बता दें कि ये वही मामला है, जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा पर कार्रवाई चल रही है.

Advertisement
  • August 30, 2017 6:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
जयपुर: सीबीआई ने बुधवार को बीकानेर लैंड डील और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में एक बड़ा कदम उठाया है. राजस्थान सरकार द्वारा केंद्र सरकार से की गई सिफारिश पर एक्शन लेते हुए सीबीआई ने 18 केस रजिस्टर किये हैं. इन केसों को दफा आईपीसी की धारा 420, 461, 468 और 471 के तहत मामला दर्ज किया गया है. बता दें कि ये वहीं मामलें  हैं जिनमें से कुछ मामलों में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा पर कार्रवाई चल रही है. 
 
बता दें कि यह सभ मामले अधिग्रहीत भूमि, धोखेबाजी और काल्पनिक दावों के हैं. दरअसल मामले ने तब तूल पकड़ी जब राजस्थान सरकार ने इस मामले पर केंद्र सरकार से हस्तक्षेप कर सीबीआई जांच की मांग की थी. 
 
 
राजस्थान के राज्य गृह मंत्री गुलाब चंद कटारिया ने कहा था की मामला काफी गंभीर और उलझा हुआ है जो कई सालों से चला आ रहा है. इस मामले में कई गिरफ्तारियां भी हो चुकी हैं पर किसी निष्कर्ष पर ना पहुंचने की सूरत में सरकार चाहती है की इसकी जांच अब सीबीआई करे.
 
मामला वाड्रा की फर्म का है जिस पर 275 बीघा जमीन को गलत ढंग से खरीदने और बेचने का आरोप हैं. उनकी फर्म के खिलाफ इसी मामले पर अब तक 4 एफआईआर दर्ज की जा चुकीं हैं.
 
 
2014 में यह मामला राज्य असेंबली में भी उठाया गया था, जहां कुल 1400 बीघा जमीन के अवैध ढंग से खरीदने और बेचने पर सवाल उठाए थे, जिनमें सें 375 भीगा जमीन में रॉबर्ट वाड्रा की कंपनी पर मामला दर्ज था.
 
गौरतलब है इसी मामले पर राजस्थान के भाजपा अध्यक्ष अशोक परनामी का कहना था कि उन्हें उम्मीद है कि एक साफ तरीके से सीबीआई द्वारा इस जांच को अंजाम दिया जाएगा और वह कांग्रेस से भी जांच के दौरान सहयोग की उम्मीद करते हैं.

Tags

Advertisement