मुंबई : मुंबई वासियों की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं, मशहूर डब्बावालों ने भारी बारिश की वजह से ऑफिस आने-जाने वाले लोगों को पहुंचाने वाले टिफिन की डिलेवरी रद्द कर दी है.
बारिश में फंसे रहने के कारण मंगलवार को काम पर निकले डब्बावाले बुधवार सुबह अपने घर लौट पाए हैं. वहीं उन्होंने कहा कि मंगलवार को भेजे लंचबॉक्स ही वे इकट्ठा नहीं कर पाए हैं.
मुंबई वालों की मदद के लिए आगे आई नौसेना, CST स्टेशन के बाहर कराया ब्रेकफास्ट
मुंबई में हर दिन दो लाख लोग डब्बावालों पर निर्भर रहते हैं, अगर किसी दिन टिफिन नहीं आता तो ये लोग भूखे रह जाते हैं. आज भारी बारिश ने ऐसा कहर बरपाया की आज दो लाख लोगों को खाना ही नसीब नहीं हुआ.
भारी बारिश की वजह से जिस टिफिन में खाना पहुंचाते हैं डब्बावाले भारी बारिश की वजह से वह टिफिन को लोगों से वापस नहीं ला पाए, यही कारण है कि आज डब्बावाले दो लाख लोगों को टिफिन पहुंचाने में असमर्थ रहे. रोज पांच हजार डब्बेवाले इन दो लाख लोगों को टिफिन पहुंचाते हैं.
रेड अलर्ट जारी
भारी बारिश की वजह से मुंबई में हालात बाढ़ जैसे हो गए हैं, बिगड़ते हालात को देखते हुए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी कर दिया है. सिर्फ मुंबई में ही नहीं बल्कि पूरे महाराष्ट्र में इस वक्त हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. लगातार हो रही बारिश के कारण बिगड़ते हालात को देखते हुए शहर में दो दिनों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है.
लोगों की मदद में जुटी नौसेना
मुंबई में भारी बारिश से बिगड़े हालात से लोगों की जिदंगी को फिर से पटरी पर लाने में भारतीय नौसेना भी जुटी हुई है. बारिश की वजह से फंसे लोगों की मदद के लिए नौसेना ने सीएसटी स्टेशन के बाहर सुबह ब्रेकफास्ट का इंतजाम किया.
मुंबई वालों की मदद के लिए आगे आई नौसेना, CST स्टेशन के बाहर कराया ब्रेकफास्ट