Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • ‘मायानगरी’ में बारिश की वजह से बने बाढ़ जैसे हालात, रेड अलर्ट जारी

‘मायानगरी’ में बारिश की वजह से बने बाढ़ जैसे हालात, रेड अलर्ट जारी

भारी बारिश की वजह से मुंबई में हालात बाढ़ जैसे हो गए हैं, बिगड़ते हालात को देखते हुए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी कर दिया है. सिर्फ मुंबई में ही नहीं बल्कि पूरे महाराष्ट्र में इस वक्त हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है.

Advertisement
  • August 30, 2017 7:36 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई : भारी बारिश की वजह से मुंबई में हालात बाढ़ जैसे हो गए हैं, बिगड़ते हालात को देखते हुए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी कर दिया है. सिर्फ मुंबई में ही नहीं बल्कि पूरे महाराष्ट्र में इस वक्त हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है.लगातार हो रही बारिश के कारण बिगड़ते हालात को देखते हुए शहर में दो दिनों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. भारी बारिश ने मुंबई की रफ्तार को धीमी कर दिया है, यहां तक की सरकार ने कल ही स्थिति को देखते हुए आज सभी स्कूलों और कॉलेज को बंद करने का भी आदेश दे दिया था. 
 
पुलिस स्टेशन हुआ पानी-पानी
मुंबई का भायखला पुलिस स्टेशन कल जलमग्न था, रात भर पुलिस पानी में ड्यूटी करती नजर आई. सिर्फ पुलिस स्टेशन ही नहीं, निचले इलाकों में लोगों के घर में भी पानी घुस गया है.मुंबई से सटे वसई रोड स्टेशन के बगल बस डिप्पो (सरकारी बस डिप्पो) पर पानी भरा हुआ, यहां से महाराष्ट्र के अलग-अलग जगहों के लिए बस मिलती है.
 
मुंबई में अब तक पांच लोग गंवा चुके हैं जान
मुंबई में बारिश के कहर से अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है. मुंबई में आज सुबह से एक बार फिर बारिश शुरू हो गई है.
मुंबई अस्पताल के डॉक्टर दीपक अमरापुरकर कल से लापता हैं, कल शाम वह घर के लिए निकले थे लेकिन अभी तक घर पहुंचे नहीं है. सड़क के मेनहोल के पास उनकी छतरी मिली है.
 
कहां-कितनी हुई बारिश
मौसम विभाग की तरफ से 8.30 बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक, कोलाबा में 111 MM, सांताक्रूज में 328 MM बारिश दर्ज की गई. अगले 24 घंटों के दौरान कई इलाक में तेज से बहुत तेज बारिश की आशंका जताई गई है. 
 
ट्रेन सेवा प्रभावित
मुंबई में बारिश रुकने के बाद रेलवे ने आज तकरीबन 9 बजे इस बात की घोषणा किया था की मध्य रेलवे और हार्बर लाइन की ट्रेन चला दी गयी है, लेकिन जब इंडिया न्यूज़ ने पड़ताल की तो पाया की एक के पीछे एक ट्रेन खड़ी हुई पड़ी हैं ट्रेन चल ही नहीं रही है.

 

 

Tags

Advertisement