Advertisement

सलाखें : वो रंगमहल जहां राम रहीम करता था अय्याशी !

राम रहीम सलाखों के पीछे गया..और उसके सारे राज बाहर आ गए. जिस रंगमहल में राम रहीम अय्याशी काटता था उसका जिक्र तो कई बार आया, लेकिन बलात्कारी बाबा का वो रंग महल दिखता कैसा है. उसमें अय्याशी के क्या-क्या इंतजाम किये गये थे. इस रंगमहल के अंदर की दुनिया कैसी है, यकीन मानिए इस रंगमहल की चकाचौंध देखकर एक बार के लिए तो आपकी भी आंखें चौंधिया जायेंगी.

Advertisement
  • August 30, 2017 7:10 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : राम रहीम सलाखों के पीछे गया..और उसके सारे राज बाहर आ गए. जिस रंगमहल में राम रहीम अय्याशी काटता था उसका जिक्र तो कई बार आया, लेकिन बलात्कारी बाबा का वो रंग महल दिखता कैसा है. उसमें अय्याशी के क्या-क्या इंतजाम किये गये थे. इस रंगमहल के अंदर की दुनिया कैसी है, यकीन मानिए इस रंगमहल की चकाचौंध देखकर एक बार के लिए तो आपकी भी आंखें चौंधिया जायेंगी.
 
फिलहाल बाबा रोहतक जेल में बागबानी में जुटा है. पूजा के लिए फूल तोड़ने से लेकर कैदियों के लिए सब्जियां तोड़ने तक राम रहीम से कोई काम नहीं बचेगा. जेल की हरियाली बढ़ाने के लिए वो नए-नए पेड़ भी लगायेगा, लेकिन गुनाह का जो बीज उसने बोया था उसका फल अगले बीस साल उसे ऐसे ही भुगतना होगा, क्योंकि रोहतक की इस जेल में राम रहीम बतौर कैदी माली का काम सौंपा गया है.
 
लेकिन आज हम आपको बताएंगे जेल की सादगी से दूर चमक दमक भरी उस दुनिया का राज. जिसे कुछ लोग राम रहीम का मायालोक कहते हैं, तो कुछ राम रहीम की मायावी गुफा बताते हैं. इंडिया न्यूज़ पहली बार राम रहीम के उस रंगमहल की तस्वीरें लेकर आया है, जिसकी भव्यता देखकर आपकी आंखें फटी की फटी रह जायेंगी.
 
राम रहीम लाखों रुपए के गद्दों में हवस का गंदा खेल खेला करता था. गुरमीत राम रहीम की दुनिया में बना वो ताजमहल जो असल में दर्जनों मासूमों की चीखें दफन हैं, कहने को तो ये रिजोर्ट है, लेकिन ये रिजोर्ट राम रहीम की अय्याशी और विलासिता की गवाही चीख-चीखकर देता है.
 
गुफा यानी राम रहीम का वो रंगमहल जहां राम रहीम खुलकर अय्याशी किया करता था. एक बार कोई लड़की इसमें पहुंच जाती तो उसका बाहर निकलना नामुमकिन था. उसकी आवाज तक बाहर नहीं जा सकती थी. 700 एकड़ में फैले सिरसा के आश्रम में इस रंगमहल को बनाया गया था. 
 

Tags

Advertisement