Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • केशव प्रसाद मौर्य ने कहा- 56 इंच के सीने के कारण ही भारत ने बिना लड़े चीन से जीता युद्ध

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा- 56 इंच के सीने के कारण ही भारत ने बिना लड़े चीन से जीता युद्ध

डोकलाम को लेकर चीन और भारत के बीच की तनातनी खत्म होने पर उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सफल कूटनीति का ही परिणाम है कि युद्ध हुए बिना ही भारत ने चीन को अपने कदम वापस खींचने पर मजबूर कर दिया.

Advertisement
  • August 30, 2017 4:34 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
लखनऊ : डोकलाम को लेकर चीन और भारत के बीच की तनातनी खत्म होने पर उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सफल कूटनीति का ही परिणाम है कि युद्ध हुए बिना ही भारत ने चीन को अपने कदम वापस खींचने पर मजबूर कर दिया.
 
पीएम मोदी के 56 इंच के सीने वाले बयान को लेकर विपक्ष अक्सर ही केंद्र और बीजेपी पर तंज करती है, इसे लेकर भी मौर्य ने विपक्ष पर कटाक्ष किया है. उन्होंने कहा है कि 56 इंच के सीने का ही नतीजा है कि भारत ने बिना युद्ध के ही चीन से जीत हासिल कर ली और इसी वजह से चीन को अपनी सेना डोकलाम से वापस हटानी पड़ी.
 
 
केशव प्रसाद मौर्य ने यह बात इलाहबाद के अरैल में नमामि गंगे जागृति यात्रा के तहत आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही. इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘गंगा मां के आशीर्वाद के साथ अब गोमुख से लेकर गंगासागर तक कमल खिलने वाला है. उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश में बीजेपी ने सरकार बना ली है. बिहार में भी जेडीयू के साथ बीजेपी ने सरकार बनाई है. झारखंड में हमारी सरकार है और अब जल्द ही पश्चिम बंगाल में भी बीजेपी की ही सरकार होगी.’
 
बता दें कि भारत और चीन के बीच डोकलाम को चल रहे विवाद के बीच भारत की बड़ी कूटनीतिक जीत हुई है. विदेश मंत्रालय के मुताबिक चीन और भारत दोनों डोकलाम से अपनी-अपनी सेना को वापस बुलाएगा. गौरतलब है कि पिछले करीब दो महीने से डोकलाम में जारी विवाद के बीच चीन ने कई बार भारत को युद्ध की धमकी दी लेकिन भारत चीन के दवाब में नहीं आया. आखिरकार चीन को भारत के सामने झुकना पड़ा और चीन अपनी सेना को वापस बुलाने पर मजबूर हो गया. 

Tags

Advertisement