Advertisement

मुंबई में आफत बनी इस बारिश ने अब तक ली 5 की जिदंगी

भारी बारिश ने मुंबई की रफ्तार को धीमी कर दिया है, यहां तक की सरकार ने कल ही स्थिति को देखते हुए आज सभी स्कूलों और कॉलेज को बंद करने का भी आदेश दे दिया था. मुंबई में बारिश के कहर से अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है.

Advertisement
  • August 30, 2017 3:35 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई : भारी बारिश ने मुंबई की रफ्तार को धीमी कर दिया है, यहां तक की सरकार ने कल ही स्थिति को देखते हुए आज सभी स्कूलों और कॉलेज को बंद करने का भी आदेश दे दिया था. मुंबई में बारिश के कहर से अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है. मुंबई में पिछले 12 घंटो से बारिश रुकी हुई है लेकिन अभी भी मुंबई का जन जीवन सामान्य नहीं हो पाया है. 
 
 
जलभराव होने की वजह से देर रात 12 बजे भी लोग सड़कों पर फंसे रहे, मुंबई के माटुंगा में लगभग 2 किलोमीटर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया. विक्रोली के वरसा नगर में दो मंजिला बिल्डिंग ढह गई जिस वजह से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे, इलाज के लिए सभी को राजावड़ी अस्पताल ले जाया गया जहां एक शख्स की मौत हो गई है, अन्य दो लोगों की हालत अब भी गंभीर बताई जा रही है.
 
मुंबई में भारी बारिश के बीच शाम चार बजे हाई टाइड की चेतावनी, समुंद्र तटों पर हाई अलर्ट
 
भारी बारिश की वजह से राम भांसी नामक एक शख्स की 5 वर्षीय बेटी तनिष्क की मौत मनोर-पालघर रोड पर चहाडे पुलिस चौक के पास हुई, वह दोपहिया पर अपने पिता और मां के साथ मनोर जा रही थी. सड़क पर पानी के भाव की वजह से उनकी दोपहिया वाहन बह गया जिसके बाद दोनों पिता और बेटी पानी के भाव में एक दूसरे से बिछड़ गए.
 
 
 
पालघर पुलिस थाना अधिकारी और कर्मचारियों ने लड़की और पिता को बचाया, तुरंत बच्ची को मौके पर प्राथमिक चिकित्सा दी गई थी और उन्हें तुरंत पालघर के सिविल अस्पताल ले जाया गया लेकिन हर संभव प्रयास के बावजूद भी लड़की को बचाया नहीं जा सका, हालांकि राम भांसी और उनकी पत्नी सुरक्षित है. थाणे में भी तीन बहनों की पानी में बहने से मौत हो गई है.
 
फोटो & वीडियो: देश का सबसे सुंदर शहर चंडीगढ़ बारिश में डूबा, लोग बेहाल
 
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने लोगों से घरों में ही रहने की अपील की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई के हालात पर चिंता व्यक्त करते हुए लोगों से धैर्य बनाए रखने की अपील की है. 
 
 
ट्रेन और फ्लाइट पर भी पड़ा असर
 
मुंबई की लाइफ लाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेन बंद है, सेंट्रल लाइन और हार्बर लाइन की ट्रेन पूरी तरह से बंद हो गई हैं. भारी बारिश के चलते रेल सेवा भी काफी बुरी तरह से प्रभावित हुई है, हालात के देखते हुए रेलवे प्रशासन ने 17 ट्रेनों को भी रद्द कर दिया है. मुंबई एयरपोर्ट पर लैंड और उड़ान भरने वाली सभी फ्लाइट्स भी एक-एक घंटे की देरी से जा रही हैं.
 
 
बुधवार तक मिल सकती है छुट्टी
 
भारी बारिश को देखते हुए मुंबई में सभी सरकारी कर्मचारियों को बुधवार को छुट्टी मिल सकती है. महाराष्ट्र के मुख्य सचिव सुमित मलिक ने आदेश जारी करते हुए कहा है अगर कल तेज बारिश हुई तो सभी कर्मचारियों को छुट्टी मिलेगी. उन्होंने कहा कि इमरजेंसी सेवा के लिए जो लोग जरूरी होंगे उन्हें ड्यूटी पर आना होगा. 
 

मुंबई में भारी बारिश के बीच शाम चार बजे हाई टाइड की चेतावनी, समुंद्र तटों पर हाई अलर्ट

Tags

Advertisement