नई दिल्ली : आरएसएस से जुड़े मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने बकरीद में होने वाली जानवरों की कुर्बानी का विरोध किया है. मंच ने कहा है कि ये कोई कुर्बानी नहीं है बल्कि जानवरों का कत्ल है.
बकरीद पर जानवरों की कुर्बानी देने वाले मामले पर मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कुर्बानी न देने की अपील की है. उन्होंने कहा कि पेड़-पौधे और जानवर अल्लाह ने बनाए हैं, उन पर रहम करना चाहिए.
राष्ट्रीय मंच ने यह भी कहा कि गाय की कुर्बानी भी हराम है. इसके साथ ही मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने जानवरों की कुर्बानी की तुलना तीन तलाक से की. उन्होंने कहा कि तीन तलाक की तरह ही बकरीद के मौके पर जानवरों की कुर्बानी देना भी कुरीति है.
इसके साथ ही इस्लाम के अनुयायियों से स्वच्छता बनाए रखने, धीरज रखने और किसी दूसरे समुदाय को शिकायत करने का मौका ना देने की अपील की है. इसके साथ ही मंच ने केक काटकर बकरीद मनाने की अपील की है.