नई दिल्ली: ये सिंहासन है इस पर कभी राम रहीम बैठा करता था. राम रहीम का राजशी ठाठ के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं. आज बलात्कार के आरोप में जेल की काल कोठरी में बंद राम रहीम कभी राजा-महाराजा की तरह बैठा करता था. हरियाणा के अंबाला में मौजूद उसके आश्रम के अंदर की कुछ खास फोटो आज हम आपको दिखाएंगे.
इस सिंहासन पर कभी बाबा राम रहीम सोता था, आराम करता था, बेडरूम में मौजूद एक दूसरे सिंहासन पर वो बैठा करता था. अपने जयकारे लगवाता था. देश में गिनती के लोगों के पास इतनी महंगी कारें हैं. लैंड रोवर की ऐसी पूरी फ्लीट राम रहीम के पास थी. जिसे वो हमेशा ढककर रखता था. आखिरी वक्त में वो खुद तय करता था कि वो कौन सी कार में जाएगा. देश के कई आश्रम में उसकी कार मौजूद है.
बाबा के बैठने के लिए यहां भी सिंहासन और सोफों की कतारें हैं. लग्जरी बेड है, कल तक धर्म का चोला ओढे राम रहीम के आश्रमों में अब एक-एक कर पुलिस पहुंच रही है, आप देख सकते हैं कि किस तरह पुलिसवाले पैर से राम रहीम के बेडरूम का दरवाजा तोड़ रहे हैं.
पहली बार टेलीविजन पर राम रहीम यानी बलात्कारी बाबा का वो सच सुनिए जो अब तक आपने नहीं सुना है. इंडिया न्यूज पर गुरमीत राम रहीम का सच उसके वो सेवादार और सहयोगी बता रहे हैं जो दो-चार दिन या पांच-दस महीने नहीं बल्कि जिन्होंने राम रहीम के साथ पूरा दशक बिताया.
इन दो चेहरों को देखिए ये पहला गुरदास सिंह है और ये दूसरा हंसराज चौहान. ये दोनों कभी राम रहीम के बेहद करीबी थे. लेकिन सच का पता चला तो डेरा से बाहर निकल गए. इनसे सुनिए कि कैसे राम रहीम ने पूरे देश में अपना जाल बिछा रखा था. पूरे देश में गुरमीत राम रहीम के 45 मैनेजर कहां-कहां हैं.
सिरसा में राम रहीम बैठता था और पूरे देश में उसके मैनेजर गुर्गे की तरह काम करते थे. पूर्व सेवादार गुरदास सिंह के मुताबिक गांव का इंजार्ज जिसे भंगीदास कहते हैं. उसका काम दंगा-फसाद और मारपीट करना था. वो एक तरह से पेड लठैत होता था. ऐसा भंगीदास बड़े-बड़े गांवों में होता था. आपने ये तो जाना कि कैसे गुरमीत सिंह ने पूरा संगठन खड़ा कर रखा था.