Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • भारी बारिश के बीच राहत की खबर, बांद्रा-वर्ली सी लिंक खुला

भारी बारिश के बीच राहत की खबर, बांद्रा-वर्ली सी लिंक खुला

भारी बारिश के बीच जाम में फंसे मुंबई वासियों के लिए राहत भरी खबर आई है. प्रशासन ने सी लिंक को आवागमन के लिए खोल दिया है जिससे ट्रॉफिक निकलने में बड़ी राहत मिली है.

Advertisement
  • August 29, 2017 3:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई: भारी बारिश के बीच जाम में फंसे मुंबई वासियों के लिए राहत भरी खबर आई है. प्रशासन ने सी लिंक को आवागमन के लिए खोल दिया है जिससे ट्रॉफिक निकलने में बड़ी राहत मिली है. हालांकि अब भी बूंदाबांदी जारी है लेकिन सी लिंक खुलने से लोगों को बड़ी राहत मिली है. इस बीच सीएम देवेंद्र फडणवीस ने मुंबई के सभी एंट्री प्वाइंट और सी लिंक पर स्थिति सामान्य होने तक टोल कलेक्शन रोक दिया है.
 
महाराष्ट्र के शिक्षा मंत्री विनोद तावड़े ने बुधवार को राज्य के सभी स्कूल और कॉलेज बंद रखने का एलान किया है. इसके अलावा केंद्र सरकार ने भी महाराष्ट्र सरकार को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया है. गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि उन्होंने सीएम देवेंद्र फडणवीस से बात कर केंद्र की तरफ से हरसंभव मदद दिए जाने का भरोसा दिया है. उन्होंने ये भी कहा कि एनडीआरएफ की टीमें मुंबई पहुंच गई हैं और उन्होंने राहत और बचाव कार्य शुरू भी कर दिया है. 
 
 
बीएमसी के डिप्टी कमिश्नर सुधीर नायक ने कहा है कि बीएमसी के 30 हजार कर्मचारी काम पर लगे हुए हैं. पानी निकालने के लिए 6 बड़े पंप का इस्तेमाल किया जा रहा है. उन्होंने ये भी बताया कि वडाला में सबसे ज्यादा 253 एमएम बारिश हुई है. बीएमसी ने अपने सभी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं और उन्हें तुरंत ड्यूटी ज्वाइन करने का आदेश दिया है.  
 

Tags

Advertisement