जिला प्रशासन ने डेरा के शाही बेटियां आवास से 18 लड़कियों को छुड़ाया

जिला प्रशासन ने गुरमीत राम रहीम के सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा मुख्यालय से 18 लड़कियों को छुड़वाया है. ये सभी लड़कियां डेरा से शाही बेटियां आवास में रह रही थीं.

Advertisement
जिला प्रशासन ने डेरा के शाही बेटियां आवास से 18 लड़कियों को छुड़ाया

Admin

  • August 29, 2017 9:42 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
सिरसा : जिला प्रशासन ने गुरमीत राम रहीम के सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा मुख्यालय से 18 लड़कियों को छुड़वाया है. ये सभी लड़कियां डेरा से शाही बेटियां आवास में रह रही थीं.
 
इसके साथ ही यह भी खबर है कि डेरे में करीब 8 नर्सों को भी जबरन रोक कर रखा गया है. बता दें कि डेरे में अनाथ बच्चों को जहां रखा जाता है उसे शाही बेटी आवास नाम दिया गया है.
 
बता दें कि जिंदगी बनाने के नाम पर लोगों की जिंदगी को बर्बाद करने वाले इस ढोंगी बाबा ने डेरा की आड़ में बहुत घिनौने काम किए हैं. ‘गुफा’ राम रहीम के रहने वाली जगह को कहा जाता था. जो कि जमीन के थोड़ा अंदर बनाई गई थी. वह कांच की थी. राम रहीम कथित रूप से वहीं पर लड़कियों का बलात्कार करता था.
 
साध्वी ने अपनी शिकायत में बताया कि बलात्कार का कोर्ड वर्ड वहां ‘माफी’ था. आगे लड़की ने बताया कि एक साध्वी ने उससे आकर कहा कि ‘पिताजी से उसको माफी’ मिलेगी. जब बाबा ने उस साध्वी को रात में अकेले बुलाया और धमकाकर उसका बलात्कार किया तब उसको समझ आया कि माफी का मतलब क्या था.
 
बयान में यह भी कहा गया कि गुफा की देखरेख और रखवाली सिर्फ लड़कियों से ही करवाई जाती थी. वहां मौजूद हर शख्स एक दूसरे को प्रेमी के नाम से पुकारता था. रात के अंधेरे में बाबा के शीशमहल से जब भी कोई लड़की निकलकर हॉस्टल में आती थी तो दूसरी लड़कियां उससे पूछती थीं बाबा ने उसे माफ किया कि नहीं, ‘माफी’ शब्द हॉस्टल में बोलचाल की भाषा में यूज किया जाता था.
 
सीबीआई की चार्जशीट में साफ लिखा है कि रेप से पहले एक लड़की ने दूसरी लड़की से पूछा था कि माफी का मतलब क्या है ? तो दूसरी लड़की ने हंसकर टाल दिया था. गुफा में ‘माफी’ काफी रहस्मय शब्द था.
 
बता दें कि साध्वी रेप केस में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को 20 साल की सज़ा सुनाई गई है. दो रेप मामलों में राम रहीम को 10-10 साल की सज़ा सुनाई गई है. जज ने ये भी आदेश दिया है कि एक सज़ा खत्म होने के बाद दूसरी सज़ा शुरू होगी. इसके अलावा राम रहीम पर 15-15 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है जिसमें से कोर्ट के आदेश के अनुसार दोनों पीड़िता को 14-14 लाख रुपए दिए जाएंगे. 
 
राम रहीम पर हत्या के भी दो मामले चल रहे हैं. पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्याकांड भी राम रहीम के गले की फांस बना हुआ है. इसमें भी राम रहीम को कड़ी सज़ा मिल सकती है. 24 सितंबर 2002 को इस मामले में सीबीआई जांच के आदेश हुए.

Tags

Advertisement