मुंबई: बीती रात से मुंबई में हो रही लगातार बारिश की वजह से भारत की आर्थिक राजधानी जलमग्न नजर आ रही है. सड़क से लेकर मुंबई की लाइफलाइन कही जाने वाली रेलवे की रफ्तार रुक गई है. अंधेरी, जोगेश्वरी, मलाड़, कुर्ला, दादर, हिंदमाता और लोअर परेल के कई इलाकों में पानी भर गया है. बारिश की वजह से कई जगहों पर जाम लगने की भी खबर है.
इसके अलावा मौसम विभाग ने शाम चार बजे हाई टाइड की भी चेतावनी दी है. इसके मद्देनजर मरीन ड्राइव समेत समुंद्र से सटे सभी इलाकों में अलर्ट घोषित कर दिया गया है. जो लोग हाई टाइड को देखने के लिए समुंद्र किनारे जा रहे हैं या जाने की कोशिश कर रहे हैं, प्रशासन उन्हें लगातार ऐसा ना करने के निर्देश दे रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक अरब सागर में हाई टाइड उठा है जिसकी वजह से शाम 4:48 बजे 3.22 मीटर ऊंची लहरे उठेगी.
मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार सुबह 8 बजे से मंगलवार सुबह आठ बजे तकक कोलाबा में 151 और सांताक्रूज में 88.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. दो दिनों तक हुई लगातार बारिश ने मुंबईवासियों को 2005 की याद दिला दी है जब मुंबई में 840 एमएम बारिश हुई थी.