नई दिल्ली. लगता है आज कल बाबाओं की राशि खराब चल रही है. लोगो का भविष्य सवांरने वाले बाबा अपने कुकर्मो के चलते जेल में बंद हैं. मंगलवार को सीबीआई हाई कोर्ट ने बाबा राम रहीम सिंह को 20 साल की सजा सुनाई. और हरियाणा के संत रामपाल पर 29 अगस्त को हिसार कोर्ट सजा का ऐलान करेगी. संत रामपाल पर दर्जनों भर के मामलें कोर्ट में दर्ज हैं. आज हम आपको संत रामपाल के ऐसे राज बताने जा रहे हैं जिसे पढ़कर आप दंग रह जाएंगे.
1. लेडीज वॉशरूम में लगाया हुआ था कैमरा
रामपाल के आश्रम में हर जगह दर्जनो कैमरे लगें थे. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार संत रामपाल ने आश्रम के महिला शौचालय में भी कैमरे लगा रखे थे. इस घिनौने काम को संत रामपाल की मर्जी से किया जाता था. संत की अनुयायी महिलाएं इस सच से अंजान थीं.
2. संत रामपाल का बुलेटप्रूफ सिंहासन
जिस सिंहासन पर बैठकर रामपाल प्रवचन दिया करता था दरअसल वो सिहांसन बुलेटप्रूफ हुआ करता था. सिर्फ ये ही नहीं बल्कि आश्रम में न जाने ऐसे कितने सुरक्षा संबंधी बंदोबस्त किये हुए थे.
3. आश्रम मे रहस्यमयी जगह
संत के सैंकड़ो आश्रम हुआ करते थे. इन आश्रम में संत रामपाल ने कई ऐसी रहस्यमयी जगह भी बनवाई हुई थी. ये जगह 2006 में सामने आई. जब आश्रम में उसके भक्तों के साथ आर्यसमाज के अनुयायियों की झड़प हुई.
4. अय्याशी के ठिकाने
बताया जाता है कि संत के रहस्य लोक में एक बहुत बड़ा बेडरूम बनाया हुआ था. इस जगह वो अपनी अय्याशी को अंजाम दिया करता था. इस अय्याशी के ठिकाने के लिए स्पेशल गार्ड रखें गए थे. बैडरूम तक जाने के लिए स्पेशल लिफ्ट का प्रबंध था.
5. संत के नहाने के बाद दूध को भक्तों में बांटा जाना
मीडिया के अनुसार संत रामपाल पानी से नहीं बल्कि दूध से नहाया करता था. और इस दूध को प्रसाद के नाम पर भक्तो को बांटा जाता था.
6. इंसान नहीं हिंदू संत
खुद को इंसान नहीं बल्कि 445 साल बाद प्रकट होनेवाला वो हिंदू संत कहा करता था. रामपाल का कहना था कि खुद ईश्वर की भविष्यवाणी हुई थी, जिसके बाद वो संत बन गया. रामपाल ने खुद को संत बता कर लोगों की आंखों में धूल झोंका करता था.
7. संत का खजाने का राज
अपने आश्रम में भक्तों की आंखों में धूल झोंककर संत रामपाल ने करोड़ो रुपयों का खजाना जमा कर रखा था. इस धन को छुपाने के लिए आश्रम में गुप्त तिजोरी बनवा रखी थी. इन तिजोरी में करोड़ो रुपये और गहने छुपा कर रखे जाते थे.
8. मेनेजमेंट, श्रद्धालु और पैसा
संत रामपाल ने श्रद्धालुओं को लूटने के लिए पूरी मेनेजमेंट टीम का गठन कर रखा था, ये टीम चंदा, प्रसाद के नाम पर और चढ़ावे के नाम पर पैसा ठगा करती थी. साथ ही भक्तों को समझाया जाता था कि वो और भक्तों को अपने साथ लेकर आएं.
9. संत के कुकर्मों का चिट्ठा
रामपाल की गिरफ्तारी होने के बाद पुलिस उसकी करीबी बबीता के पास से 1 लैपटॉप, फोन, 10 हार्डडिस्क, 10 सीडी, 3 टेलीफोन, 5 फाइलें और डायरियां मिली. इन चिट्ठो से पुलिस की कार्यवाई में मदद मिली.
10 जेल में भी चैन नहीं
राम रहीम की तरह रामपाल भी जेलम में पहली रात सो न सका. ऐशोआराम से रहने वाले संत को पहली रात जेल में नींद नहीं आई. रामपाल को मच्छरों ने खूब सताया, और उस दिन वो कुछ खा पी न पाया.