Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • राम रहीम को सजा मिलने के बाद सिरसा में मोबाइल इंटरनेट सेवा फिर शुरू

राम रहीम को सजा मिलने के बाद सिरसा में मोबाइल इंटरनेट सेवा फिर शुरू

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को साध्वी यौन शोषण मामले में सजा सुनाए जाने के बाद सिरसा में मोबाइल और इंटरनेट सेवाएं फिर से शुरू कर दी गई हैं. करीब 6 दिनों बाद इंटरनेट सेवा फिर से चालू की गई है.

Advertisement
  • August 29, 2017 8:30 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
सिरसा : डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को साध्वी यौन शोषण मामले में सजा सुनाए जाने के बाद सिरसा में मोबाइल और इंटरनेट सेवाएं फिर से शुरू कर दी गई हैं. करीब 6 दिनों बाद इंटरनेट सेवा फिर से चालू की गई है. 
 
सिरसा के अलावा भी हरियाणा के कई इलाकों में मोबाइल इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गई है. इसके साथ ही बैंक के एटीएम भी खोल दिए गए हैं. सिरसा में स्थिति सामान्य देखते हुए सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक यानी 12 घंटे के लिए कर्फ्यू में भी ढील दी गई है. स्कूल और कॉलेज भी खोल दिए गए हैं.
 
राम रहीम के मामले के चलते सिरसा में कर्फ्यू लगा दिया गया था. बता दें कि 25 अगस्त को जब राम रहीम को यौन शोषण मामले में दोषी करार दिया गया था तब डेरा समर्थकों ने हंगामा कर दिया था.
 
सीबीआई की स्पेशल कोर्ट के फैसले के विरोध में समर्थकों ने सिरसा और पंचकुला में तोड़फोड़ कर दी थी. समर्थकों और पुलिस के बीच हुई झड़प में करीब 38 लोगों की मौत हो गई थी तो वहीं कई घायल भी हुए थे.
 
25 अगस्त को हुए उपद्रव को देखते हुए सिरसा और अन्य संवेदनशील इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया था. सोमवार को यानी 28 अगस्त को राम रहीम को 20 साल की सजा सुना दी गई, हालांकि पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की वजह से कल कोई बड़ी हिंसा नहीं हुई, जिसके बाद स्थिति नियंत्रण में देखते हुए आज मोबाइल इंटरनेट सेवा भी फिर से शुरू कर दी गई है.
 
बता दें कि साध्वी रेप केस में गुरमीत राम रहीम को 20 साल की सज़ा सुनाई गई है. दो रेप मामलों में राम रहीम को 10-10 साल की सज़ा सुनाई गई है. जज ने ये भी आदेश दिया है कि एक सज़ा खत्म होने के बाद दूसरी सज़ा शुरू होगी. इसके अलावा राम रहीम पर 15-15 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है जिसमें से कोर्ट के आदेश के अनुसार दोनों पीड़िता को 14-14 लाख रुपए दिए जाएंगे. 
 
राम रहीम पर हत्या के भी दो मामले चल रहे हैं. पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्याकांड भी राम रहीम के गले की फांस बना हुआ है. इसमें भी राम रहीम को कड़ी सज़ा मिल सकती है. 24 सितंबर 2002 को इस मामले में सीबीआई जांच के आदेश हुए.
 

Tags

Advertisement