J&K: ईद पर बड़ा हमला कर सकते हैं आतंकी, सुरक्षाबलों ने इंटरसेप्ट किया मैसेज

जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पहले ही जैश-ए- मोहम्मद के आतंकियों का फिदायीन दस्ता जिसमें लगभग 1 दर्जन फिदायीन शामिल है, घुसपैठ करके कश्मीर पहुंच चुका है. इस दस्ते को एक बड़ा हमला करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

Advertisement
J&K: ईद पर बड़ा हमला कर सकते हैं आतंकी, सुरक्षाबलों ने इंटरसेप्ट किया मैसेज

Admin

  • August 29, 2017 5:54 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
श्रीनगर : जम्मू कश्मीर में आतंकी ईद से पहले किसी बड़ी आतंकी वारदात को अंजाम दे सकते हैं. सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि आतंकी सुरक्षा बलों के ठिकानों को निशाना बनाने के फिराक में है, इसके लिए आतंकियो ने प्लान बनाया है. आतंकियों के एक मैसेज को सुरक्षाबलों ने इंटरसेप्ट किया है, जिसके आधार पर ये जानकारी मिली है. 
 
इस सूचना के बाद सुरक्षा बलों ने भी आतंकियों की इस नापाक साजिश को नाकाम करने की तैयारी शुरू कर दी है. सैन्य सूत्रों के हवाले से खबरें आ रही हैं कि सुरक्षाबलों ने एक मैसेज ट्रेस किया है जिसके अनुसार ईद के मौके पर सुरक्षाबलों की कुर्बानी देने की बात सामने आ रही है.
 
 
सूत्रों के अनुसार आतंकियों का पुलवामा पुलिस लाइन पर हमले की तरह फिर से हमला करने का प्लान है. खुफिया सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पहले ही जैश-ए- मोहम्मद के आतंकियों का फिदायीन दस्ता जिसमें लगभग 1 दर्जन फिदायीन शामिल है, घुसपैठ करके कश्मीर पहुंच चुका है. इस दस्ते को एक बड़ा हमला करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
 
 

Tags

Advertisement