लखनऊ : 5 सितंबर यानी शिक्षक दिवस के दिन उत्तर प्रदेश के लखनऊ में यात्रियों के लिए मेट्रो के दरवाजे खुल जाएंगे. सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखने के बाद मेट्रो को पब्लिक के लिए किस तारीख से चलाया जाएगा इस तारीख को भी तय कर दिया गया है.
5 सितंबर को यूपी सीएम योगी आदित्यानाथ और गृहमंत्री राजनाथ सिंह मेट्रो को हरी झंडी दिखाएंगे. अब आपके जहन में भी ये सवाल आ रहा होगा कि मेट्रो को पब्लिक के लिए कब से शुरू किया जाएगा. 6 सितंबर सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक यात्रियों को मेट्रो सुविधा मिलेगी. कल 28 अगस्त को लखवऊ मेट्रो की वेबसाइट www.lmrcl.com पर कई बदलाव किए गए और इसमें केंद्र सरकार और मेट्रो में भागीदारी का जिक्र भी किया गया.
लखनऊ मेट्रो की वेबसाइट पर किराया, मेट्रो रूट, हेल्प लाइन और अन्य नियमों के बारे में जानकारी दी गई है. तीन सितंबर से मेट्रो में यात्रा करने के लिए गो स्मार्ट कार्ड बनने लगेगा, इसकी शुरुआती कीमत 200 रुपए होगी जिसमें 100 रुपए का टॉप अप मिलेगा. किसी भी दो स्टेशनों के बीच यात्रा करने वालों को 10 रुपए खर्च करने होंगे, वहीं तीन किमी का सफर करने पर 15 रुपये का टिकट लेना होगा. इसके अलावा एक सिरे (टीपी नगर) से दूसरे सिरे (चारबाग) के बीच 8.5 किमी की दूरी के लिए अधिकतम 20 रुपये किराया तय किया गया है.