मुंबई : महाराष्ट्र के कल्याण के पास मुंबई-नागपुर दुरंतो एक्सप्रेस के पटरी से उतर जाने की खबरें आ रही हैं. समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार तितवाला के पास दुरंतो एक्सप्रेस के 5 डिब्बे और इंजन पटरी से उतर गया है. इस दुर्घटना में कई लोगों के घायल होने की खबरें आ रही है. राहत और बचाव कार्य शुरू हो चुके हैं. रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच रहे हैं.
दुर्घटना के बाद कल्याण से रेस्क्यू टीम पहुँच गयी हैं. ट्रेन की गति स्लो होने के कारण अधिक यात्री घायल नहीं हुए हैं. मिली जानकारी के मुताबिक़ अब ट्रेन में कोई भी फँसा नहीं है सभी को बाहर निकाल लिया गया है. पांच यात्री घायल हैं जिन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि भारी बारिश के कारण ट्रैक जगह से हट गए थे. ट्रेन के डिब्बे उतरने से हाईटेशन इलेक्ट्रिक तार भी टूट गया है जो डिब्बे पर गिरा है जिसके कारण डब्बे में इलेक्ट्रिक के झटके लग रहे हैं.
लगातार दो ट्रेन हादसों के बाद रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने PM से मिलकर की इस्तीफे की पेशकश
इस दुर्घटना के कारण कसारा से छत्रपति शिवाजी टर्मिनस की तरफ आने वाली लोकल ट्रेन की आवाजाही भी ठप्प हो गई है. कामकाजी दिन होने से यात्रियों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस ट्रेक पर आसनगांव तक ही ट्रेनों की आवाजाही हो पा रही है. वाशिंद से कसारा के बीच लोकल ट्रेन के यात्री से भरी ट्रेन कई जगहों पर खड़ी हुई है.
इससे पहले उत्तर प्रदेश में आजमगढ़ से दिल्ली जा रही कैफियत एक्सप्रेस ट्रेन औरेया जिले में दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर एक डंपर से टकरा गई. जिसमें ट्रेन के 10 डिब्बे पटरी से उतर जाने की वजह से 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे. जिसमें 26 की हालत गंभीर बताई जा रही थी
बता दें कि इससे चार दिन पहले उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन हादसे में 22 लोगों की मौत हो गई थी तो वहीं 100 से ज्यादा लोग घायल हुए थे. इस हादसे के बाद रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने जांच के आदेश दिए थे, जिसके बाद अब प्राथमिक जांच के आधार पर 8 अधिकारियों पर कार्रवाई भी की गई थी.
लगातार दो ट्रेन हादसों के बाद रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने PM से मिलकर की इस्तीफे की पेशकश