डोकलाम विवाद: इन 5 बड़े कारणों से पीछे हटने को मजबूर हुआ चीन

नई दिल्ली: डोकलाम पर आज चीन को मुंह की खानी पड़ी और हिंदुस्तान को बड़ी कूटनीतिक जीत मिली. 72 दिन बाद चीन को हिंदुस्तान की बात मान कर सेना हटाने पर राजी होना पड़ा. अब भारत के साथ-साथ चीन की सेना भी डोकलाम से पीछे हट रही है. चीन के खिलाफ भारत को ये कूटनीतिक जीत चीन में होने वाले ब्रिक्स सम्मेलन से पहले मिली है. ये 5 बड़ी वजह जिसने चीन को पीछे हटने पर मजबूर कर दिया.
दुनिया में पीएम मोदी जहां भी गए वहां हिंदुस्तान का डंका बजा. इस बार पीएम मोदी ब्रिक्स सम्मेलन के लिए चीन जा रहे हैं. उनके वहां पहुंचने से पहले ही डोकलाम का डंका बज चुका है. उम्मीद है जिनपिंग और मोदी के बीच अब काम की बातें हो सकेंगी. चीन भी यही चाहता था. ऐसी ही कुछ खास वजहों से उसने डोकलाम में पीछे हटने का फैसला किया.
पहली वजह – फंस गए थे शी जिनपिंग
इस साल के अंत तक चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी का एक अहम सम्मेलन होने वाला है. पार्टी में एक धड़ा ऐसा है, जो सैन्य हस्तक्षेप के जरिए डोकलाम मुद्दे का हल निकालने की मांग कर रहा था. जिनपिंग को एहसास था कि भारत 62 वाला भारत नहीं है और जंग से चीन का भारी नुकसान होगा. उनकी छवि बनना तो दूर उनकी भद्द पिट जाएगी.
दूसरी वजह – जंग में भारी तबाही झेलता चीन
डोकलाम में भारत के एक सैनिक का मुकाबला करने के लिए चीन को 9 सैनिकों की जरूरत पड़ती. जानकारों का यहां तक दावा है कि भारत से जंग लड़ने के लिए चीन को 20 लाख सैनिकों को उतारना पड़ता.
तीसरी वजह – भारत-भूटान का कड़ा रुख
चीन ने इस बार भारत के साथ-साथ भूटान को आंकने भी में गलती कर दी. भारतीय सैनिक जहां डोकलाम से लेकर पैंगौंग तक चीन को ईंट का जवाब पत्थर से देते रहे. वहीं हिंदुस्तान की ताकत के साथ भूटान भी चीन को अपनी जमीन से निकालने पर डटा रहा.
चौथी वजह – व्यापार पर बुरा असर पड़ता
2016-17 के आंकड़े को देखें तो चीन ने भारत में 61.3 अरब डॉलर का माल निर्यात किया. जबकि भारत उसे महज 10.2 अरब डॉलर का ही निर्यात कर सका. भारत से जंग लड़ कर चीन इतने भारी मुनाफे वाले व्यापार से हाथ धो बैठता.
पांचवीं वजह – दुनिया ने दिया भारत का साथ
विश्व के ज्यादातर देश भारत की तरफ खड़े थे. जापान ने खुलकर भारत का साथ दिया जबकि अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और वियतनाम ने भी भारत के समर्थन के संकेत दिए. दक्षिण चीन सागर मलेशिया, ताइवान, वियतनाम, ब्रुनई से झगड़ा मोल ले चुके चीन की किरकिरी हो रही थी.
दोनों देशों के तनातनी के बीच चीन की तरफ से बार-बार उकसावे वाले बयान आते रहे. कभी युद्ध की धमकी दी गई तो कभी कश्मीर को लेकर भड़काने वाला बयान सामने आया लेकिन भारत ने कभी संयम नहीं खोया. हाल के दिनों में भारत और चीन ने डोकलाम में हुई घटना को लेकर कूटनीतिक बातचीत जारी रखी है.
बातचीत के दौरान, हमने अपने विचार रखते रहे. अपनी चिंता और हितों को जाहिर करते रहे. इस आधार पर डोकलाम में टकराव की जगह से सेना के जवानों को सीमा से जल्द हटाने पर सहमति बनी है और ये काम चल रहा है.
मोदी सरकार के लिए ये बड़ी कूटनीतिक जीत है क्योंकि मामले का हल बातचीत से निकालने की पहल भारत ने ही की थी. भारत अपने रुख पर अड़ा रहा. भारत कहता रहा कि गलती चीन की है जो डोकलाम के उस ट्राइ-जंक्शन में घुस आया जहां एक तरफ भारत है तो दूसरी तरफ भूटान. तीसरा पक्ष चीन अब तक चुपचाप बैठा था. लेकिन 16 जून को उसने अचानक सड़क बनाने का काम शुरु कर दिया. उसने भूटान के इलाके में सड़क बनाई और भारत के बंकर तोड़े.
भूटान ने भारत के जरिए चीन से शिकायत की जिसके बाद भारत ने भूटान की रक्षा के लिए अपनी सेना भेजी. भारत ने साफ कर दिया कि अगर कोई पीछे हटेगा तो चीन. आखिरकार चीन को अक्ल आई और उसने अपनी सेना हटाने का फैसला किया. इस तरह दो महीने से भी अधिक समय तक चला विवाद भारत की जीत के साथ सुलझ गया.
admin

Recent Posts

घर पर बनाये बजार जैसा टेस्टी टोमेटो सॉस, जानें यहां रेसिपी

नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…

30 minutes ago

राम चरण ने निभाया एआर रहमान से किया वादा, कहा- दरगाह से है गहरा नाता

हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…

54 minutes ago

असिस्टेंट लोको पायलट के लिए कब जारी होगा एडमिट कार्ड ?

रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…

55 minutes ago

दिल्ली की जहरीली हवा में सांस लेना 50 सिगरेट फूंकने के बराबर, घर से निकलते समय इन बातों का रखें खास ख्याल

नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…

1 hour ago

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान OTT से करेंगे डेब्यू, फिर खड़ा होगा नेपोटिज्म का मुद्दा?

शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…

1 hour ago

वर्जिन मैरी का हुआ चीर हरण, अफगान युवक ने की ऐसी दरिंदगी, श्रद्धालुओं ने बंद की आंखे

स्विट्जरलैंड के एक चर्च में घुसकर एक अफगान नागरिक ने हंगामा मचा दिया है। 17…

1 hour ago