शीशमहल में जब लड़की चीखती थी तो बाबा क्या कहता था ?
शीशमहल में जब लड़की चीखती थी तो बाबा क्या कहता था ?
वो विदेशों से मंगाकर एनर्जी ड्रिंक पीता था वो स्कूली लड़कियों से कुकर्म करता था. रात में उसके कमरे से लड़कियों के चीखने की आवाज़ आती थी. जी हां हम बात कर रहे हैं बलात्कारी बाबा राम रहीम की. रेप का दोषी करार दिए जाने और जेल जाने के बाद से राम रहीम को लेकर हर रोज़ नए खुलासे हो रहे हैं. आज स्पेशल रिपोर्ट में देखिए राम रहीम के 11 गुप्त राज़.
August 28, 2017 4:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: वो विदेशों से मंगाकर एनर्जी ड्रिंक पीता था वो स्कूली लड़कियों से कुकर्म करता था. रात में उसके कमरे से लड़कियों के चीखने की आवाज़ आती थी. जी हां हम बात कर रहे हैं बलात्कारी बाबा राम रहीम की. रेप का दोषी करार दिए जाने और जेल जाने के बाद से राम रहीम को लेकर हर रोज़ नए खुलासे हो रहे हैं. आज स्पेशल रिपोर्ट में देखिए राम रहीम के 11 गुप्त राज़.
रात के अंधेरे में बाबा के शीशमहल से जब भी कोई लड़की निकलकर हॉस्टल में आती थी तो दूसरी लड़कियां उससे पूछती थीं बाबा ने उसे माफ किया कि नहीं, माफी शब्द हॉस्टल में आम प्रचलन में थी. सीबीआई की चार्जशीट में रेप से पहले एक लड़की ने दूसरी लड़की से पूछा था कि माफी का मतलब क्या है? तो दूसरी लड़की ने हंसकर टाल दिया था. माफी काफी रहस्मय शब्द था.
माफी का राज कैसे खुला वो देखिए. 28/29 अगस्त 1999 को रात 8 बजे डेरा प्रबंधक ने कहा कि बाबा गुरमीत सिंह ने गुफा में बुलाया है. जब मैं गुफा में गई तो बाबा अकेले थे. बाबा ने दरवाजा बंद करने को कहा, मैं जमीन पर बैठ गई. बाबा ने बेड पर पास आकर बैठने को कहा. जब हिचकिचाई तो बाबा ने दबाव डाला तब बेड पर जाकर बैठ गई.
बाबा ने मुझसे डेरा में रहते हुए अपने अनुभव के बारे में पूछा फिर जिंदगी में की गई गलतियों के बारे में पूछा. फिर बाबा ने माथे पर किस किया और शरीर के साथ खेलना शुरु किया. अब तक मैं बाबा को भगवान समझती थी. बाबा ने कहा वो खुद को भगवान मानते हैं इसलिए तुम्हारी हर चीज पर उनका अधिकार है.
मेरे विरोध का कोई असर नहीं हुआ और बाबा ने मेरा रेप किया. बाबा ने जैसे ही रेप के बाद कहा कि उसकी सारी गलतियां माफ हो गईं. लड़की का सिर चकरा गया क्योंकि अक्सर बाबा की गुफा से जब कोई लड़की रात को लौटकर आश्रम में आती थीं तो दूसरी लड़कियां उससे पूछती थीं कि बाबा ने तुम्हे माफ किया कि नहीं. ये है बाबा का माफी-कांड .
गर्ल्स हॉस्टल में बाबा के माफ करने का मतलब होता था बाबा ने उसका रेप किया कि नहीं. अब तक माफी शब्द का मतलब ये लड़की समझ नहीं पाई थी लेकिन रेप के बाद जैसे ही बाबा ने कहा अब उसकी सारी गलतियां माफ हो गईं. बाबा के माफी-कांड का मतलब एक झटके में समझ गई.
बाबा के शीशमहल का सीक्रेट कोड माफी डिकोड हो चुका था. रेप के बाद बाबा ने मुझसे कहा कि बाहरी दुनिया में रहने की वजह से मैं अपवित्र हो गई थी. बाबा ये सब करके मतलब रेप करके पवित्र कर रहे थे. इसके बाद बाबा ने फिर कहा आज के बाद से तुम्हारी सारी गलतियों को माफ किया.
ऐसा नहीं था कि बाबा के शीशमहल में एक बार कोई लड़की गई और बाबा ने उसका रेप किया तो वो दोबारा नहीं जाएगी. ये सब कुछ राम रहीम की मर्जी पर था. राम रहीम ने पहली बार एक लड़की का रेप करने के एक साल बाद फिर उसे गुफा में बुलाया. सीबीआई की चार्जशीट में लिखा है.