राम रहीम पर फैसला यह साबित करता है कि कोई भी कानून से बच नहीं सकता: बाब रामदेव

रायपुर: साध्वी यौन शोषण मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने बाबा राम रहीम को दस साल की सजा सुनाई है. सजा के ऐलान के बाद योगगूरु बाबा रामदेव ने कहा कि राम रहीम पर फैसला लेकर यह साबित किया है कि कोई भी कानून से ऊपर नहीं होता. सभी को कानून का सम्मान करना चाहिए, जिसने कोई अपराध नहीं किया उसे किसी भी प्रकार से डरने की जरुरत नहीं है.
रामदेव ने आगे कहा कि अगर किसी ने छोटे से छोटा और बड़े से बड़ा अपराध किया है तो उसे सजा जरुर मिलेगी. कोर्ट के फैसला का स्वागत करते हुए रामदेव ने कहा कि कोई भी ताकतवर कानून से बच नहीं सकता. न्याय में देरी हो सकती है अंधेर नहीं. धर्म के नाम पर कभी भी अधर्म नहीं होना चाहिए.
योगगुरु ने आगे कहा कि हर दो से तीन साल में देश में बाबा कांड हो जा रहा है. इससे हमारी संस्कृति और धर्म को बदनाम होती है. आज जो बाबा शिखर पर हैं उन्हें अपने आचरण में ध्यान रखना चाहिए. रामदेव ने कहा कि मैं भी एक सन्यासी हूं और हजारों सालों की परंपरा का वाहक हूं. हमारा गैरिक वस्त्र महज एक कपड़ा नहीं हैं. इससे लोगों की आस्था जुड़ी हुई है. अगर कोई व्यक्ति धर्म के नाम पर गलत आचरण करता है तो उससे तूफान आता है.
बता दें कि राम रहीम को कोर्ट ने साध्वियों का यौन शोषण का दोषी मानते हुए आईपीसी की धारा 376 और 506 के तहत दस साल की सजा सुनाई. सजा का ऐलान होते ही डेरा के गुंडों की गुंडागर्दी की भी घटना देखने को मिली है. बताया जा रहा है कि डेरा के गुंडों ने सिरसा में दो गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया है.
राम रहीम ने कोर्ट से बिमारी का बहाना भी किया जिसे कोर्ट ने सिरे से खारिज कर दिया. राम रहीम को सजा के बाद कोर्ट रूम से बारह निकाला गया जहां से उन्हें मेडिकल टेस्ट के लिए ले जाया गया. यहां उन्हें मेडिकल टेस्ट के बाद जेल के कपड़े दिए गए. जानकारी के मुताबिक जेल में राम रहीम को कैदी नंबर 1997 बनाया गया है.
बता दें सिरसा में डेरा सच्चा सौदा का मुख्यालय है. सजा का ऐलान होने के बाद से उम्मीद की जा रही है कि डेरा समर्थक गुंडागर्दी पर उतरेंगे और उत्पात मचाने का काम करेंगे. मगर सरकार ने भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर रखे हैं.
बता दें कि इससे पहले 25 अगस्त को सीबीआई कोर्ट ने इस मामले में राम रहीम को दोषी माना था और सजा के ऐलान की तारीख आज यानी कि 28 अगस्त को मुकर्रर कर दी थी. राम रहीम को दोषी साबित करने के बाद पंचकुला और सिरसा में भयंकर हिंसा की घटना देखने को मिली थी.
राम रहीम पर यह मामला 15 साल पहले का है. उस वक्त डेरा सच्चा सौदा की एक साध्वी ने राम रहीम पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस और हरियाणा के मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था.
मामले की गंभीरता को देखते हुए कोर्ट ने सीबीआई को सितंबर 2002 में मामले की जांच का जिम्मा सौंपा. सीबीआई ने 18 साध्वियों से पूछताछ की जिनमें दो साध्वियों ने यौन शोषण की बात स्वीकार की थी.
एक साध्वी ने बाबा पर यह आरोप लगाया कि शोषण शरीर को ‘पवित्र’ करने की बात कहकर किया गया था. सीबीआई ने जांच पूरी कर 2007 में जांच रिपोर्ट कोर्ट में दाखिल कर दी थी. इसके बाद दोनों पक्षों की तरफ से गवाही और बहस हुई.
admin

Recent Posts

भारत ने हसीना को नहीं भेजा तो खिसिया उठे यूनुस, अब कट्टरपंथियों को खुश करने के लिए लिया ये फैसला

मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली बांग्लादेश की अंतरिम सरकार पूर्व पीएम शेख हसीना को वापस…

6 minutes ago

छत पर बैठकर बंदर ने स्टाइल से उड़ाई पतंग, वीडियो देखने के बाद नहीं रुक रही है हंसी!

: हाल ही में बनारस (वाराणसी) से एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसे देखकर लोग…

13 minutes ago

शिंदे ने नहीं करने दिया मनसे से गठबंधन, BMC चुनाव के लिए राज ठाकरे तैयार, अब होगा घमासान!

बीएमसी चुनाव में मनसे बीजेपी के साथ गठबंधन करेगी या नहीं इस पर पार्टी ने…

16 minutes ago

गर्लफ्रेंड की कार से गिरकर हुई पति की मौत, फिर पत्नी ने मांग लिया इतना लाख रुपये, पढ़ें यहां…

चीन में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जहां एक युवक की अपनी गर्लफ्रेंड की…

27 minutes ago

नायडू-नीतीश दोनों चले जाएं अब फर्क नहीं पड़ेगा! इस बड़े दल को NDA में लाने जा रही बीजेपी

NDA में एक नए दल की एंट्री होने वाली है। दावा किया जा रहा है…

27 minutes ago

चोर ने महिला के साथ किया गलत काम, फिर हुआ फरार, पढ़कर खड़े हो जाएंगे रौंगटे

मुंबई के मलाड इलाके से एक अजीब घटना सामने आई है. वहीं यहां 3 जनवरी…

41 minutes ago