नई दिल्ली: गुरमीत राम रहीम के खिलाफ एक के बाद एक कई खुलासे होते जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि एक तरफ जहां राम रहीम महिलाओं को अपना तन-मन उन्हें सौंपने को कहता था वहीं दूसरी तरफ उसने पुरूषों की एक टुकड़ी बना रखी थी जिन्हें ये शपथ दिलाई जाती थी कि वो राम रहीम की सुरक्षा में अपनी जान तक दे देंगे.
करनाल और अंबाला से गिरफ्तार किए गए डेरा समर्थकों ने खुलासा किया है कि इस टुकड़ी का नाम कुर्बानी दल था जिसे गुरमीत राम रहीम ने अपनी सुरक्षा के लिए बनाया था. शुक्रवार 25 अगस्त को राम रहीम के पांच समर्थकों की गिरफ्तारी के बाद इस कुर्बानी दल का खुसाला हुआ. पुलिस को इनके घर से पिस्तौल और पेट्रोल से भरे डिब्बे बरामद हुए.
पता चला कि ये राम रहीम के कुर्बानी दल के सदस्य थे जिन्हें आदेश थे कि अगर राम रहीम पर आंच भी आए तो वो कत्ल-ए-आम मचा दें. इन्हें नरसंघार करने के लिए कोर्ड वर्ड भी दिया गया था. नरसंघार के लिए कोर्ड वर्ड था ‘पावधोर्पण’ करो.
कुर्बानी दल में 400 लोग थे जिन्हें बधिया कर दिया जाता था. उनसे कहा जाता था कि अगर वो बधिया हो जाते हैं तो वो भगवान के दर्शन कर सकते हैं. बधिया के लिए तैयार होने वाले अंधभक्तों को राम रहीम एक खास किस्म का सूप बनाकर पिलाते थे जिससे वो बधिया हो जाते थे. जो भक्त बधिया हो जाते थे उन्हें कहा जाता था कि वो बाबा के कुर्बानी दल में शामिल हो जाएं जो बाबा की निजी आर्मी थी जिन्हें हक्कानी हंस नाम से बुलाया जाता था.