Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • राम रहीम के ‘डेरा साम्राज्य’ में चलती है अलग प्लास्टिक करेंसी

राम रहीम के ‘डेरा साम्राज्य’ में चलती है अलग प्लास्टिक करेंसी

सिरसा : साध्वी के साथ दुष्कर्म के दोषी राम रहीम की करतूत धीरे-धीरे निकलकर सामने आ रही है. सूत्रों के मुताबिक राम रहीम के डेरों में उनकी तूती बोलती थी. साथ ही इन डेरों में एक अलग प्लास्टिक करेंसी का चलन था. इस प्लास्टिक करेंसी से ही वस्तुओं की खरीद-फरोख्त होती थी. यहां करेंसी में […]

Advertisement
  • August 28, 2017 8:58 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
सिरसा : साध्वी के साथ दुष्कर्म के दोषी राम रहीम की करतूत धीरे-धीरे निकलकर सामने आ रही है. सूत्रों के मुताबिक राम रहीम के डेरों में उनकी तूती बोलती थी. साथ ही इन डेरों में एक अलग प्लास्टिक करेंसी का चलन था. इस प्लास्टिक करेंसी से ही वस्तुओं की खरीद-फरोख्त होती थी. यहां करेंसी में भी राम रहीम का ‘सिक्का’ होता था. जो भी व्यक्ति डेरे में आता था उसे अपना हर प्रकार का काम और कारोबार इसी प्लास्टिक मनी से करना होता है.
 
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार डेरा परिसर के भीतर स्थित दुकानों पर नाम की शुरुआत में ‘सच’ लिखा होता था. ग्राहक अगर इंडियन करंसी में खुल्ले नहीं दे पाते थे तो दुकानदार इनके बदले पांच और दस रुपए के प्लास्टिक के सिक्के या टोकन उन्हें दिया करते थे.  इन प्लास्टिक सिक्कों पर लिखा होता था ‘धन धन सतगुरू तेरा ही आसरा, डेरा सच्चा सौदा सिरसा’. इनका इस्तेमाल ग्राहक बाद में ‘सच’ दुकानों से सामान खरीदने में कर सकते थे. 
 
साथ ही डेरा मुख्यालय के आसपास दुकानदार सच दुकानें चलाते थे. उनके पास अलग-अलग कलर कोड के प्लास्टिक के सिक्के होते थे. डेरा में कुछ भी खरीदना हो, फाइव स्टार होटल में जाना हो, स्कूल और कॉलेज में फीस भरनी हो तो यही प्लास्टिक करेंसी चलती थी. अगर बस अड्डे से ऑटो रिक्शा में बैठकर डेरा सच्चा सौदा जाना हो तो ऑटो चालक डेरे की करेंसी स्वीकार कर लेता.
 
डेरा सच्चा सौदा की योजना था कि डेरा को एमएसजी सिटी में तब्दील किया जाए, क्योंकि डेरा का क्षेत्रफल एक पूरे शहर जितना है. इसमें स्कूल, कॉलेज, खेल स्टेडियम, फाइव स्टार होटल, कॉलोनियां, मल्टीप्लेक्स सिनेमा हॉल, स्वीमिंग पूल, अस्पताल, जिम, जलघर, बिजली घर, फैक्टरियां वाटर पार्क, बाजार, फल-सब्जी मार्केट की सुविधा है.  

Tags

Advertisement