Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • उपचुनाव Live : पणजी सीट से जीते मनोहर पर्रिकर, बवाना में AAP आगे

उपचुनाव Live : पणजी सीट से जीते मनोहर पर्रिकर, बवाना में AAP आगे

देश के तीन राज्यों की 4 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए मतगणना शुरु हो चुकी है. शुरुआती दो चरणों में दिल्ली की बवाना सीट से कांग्रेस प्रत्याशी और गोवा की पणजी सीट से सीएम मनोहर पर्रिकर आगे चल रहे हैं.

Advertisement
  • August 28, 2017 2:31 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : देश के तीन राज्यों की 4 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए मतगणना शुरु हो चुकी है. शुरुआती दो चरणों में दिल्ली की बवाना सीट से कांग्रेस प्रत्याशी आगे चल रहे हैं. वहीं गोवा की पणजी सीट से सीएम मनोहर पर्रिकर 4803 वोटों से जीत गए है.
 
दूसरे चरण की मतगणना के बाद पणजी सीट पर सीएम मनोहर पर्रिकर कुल 4520 वोटों से आगे चल रहे हैं, जबकि दिल्ली की बवाना सीट पर आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी राम चंदर 16 चरणों के बाद 10917 वोटों से आगे हैं.
 
वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरु हो जाएगी. दिल्ली की बवाना सीट पर बीजेपी की ओर से वेदप्रकाश, आम आदमी पार्टी की ओर से रामचंद्र और कांग्रेस की ओर से सुरेंद्र कुमार मैदान में हैं. इन्हीं तीनों के बीच कांटे की टक्कर है. बीजेपी के उम्मीदवार वेदप्रकाश कभी आम आदमी पार्टी से विधायक थे, लेकिन पार्टी से इस्तीफा देकर उन्होंने कमल पकड़ लिया, जिसकी वजह से बवाना में उपचुनाव कराना पड़ा.
 
 
बवाना के अलावा गोवा की पणजी सीट पर भी हुए उपचुनाव का नतीजा आज आएगा. यहां से गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर चुनाव मैदान में है. मार्च में पर्रिकर ने रक्षा मंत्री का पद छोड़कर गोवा का मुख्यमंत्री पद संभाला था. जब उन्होंने पदभार संभाला था, तब वह विधायक नहीं थे और इसलिए उन्हें पद पर बने रहने के लिए छह महीने के भीतर सदन में चुनकर आना होगा.
 
एक निर्वाचन अधिकारी के अनुसार परिणाम 11 बजे तक आने की संभावना है. इनमें डाक से आए वोटों की गिनती पहले की जाएगी. 
 

Tags

Advertisement