Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • न्यायाधीश दीपक मिश्रा ने ली CJI पद की शपथ, निर्भया के आरोपियों को सुनाई थी सजा

न्यायाधीश दीपक मिश्रा ने ली CJI पद की शपथ, निर्भया के आरोपियों को सुनाई थी सजा

जस्टिस दीपक मिश्रा ने आज देश के 45 वें चीफ जस्टिस के तौर पर शपथ ली. CJI जे एस खेहर 27 अगस्त को रिटायर हो गए थे और सोमवार से उनके बाद जस्टिस दीपक मिश्रा चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया का पद संभालेंगे.

Advertisement
  • August 28, 2017 1:45 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली. जस्टिस दीपक मिश्रा ने आज देश के 45 वें चीफ जस्टिस के तौर पर शपथ ली. CJI जे एस खेहर 27 अगस्त को रिटायर हो गए थे और सोमवार से उनके बाद जस्टिस दीपक मिश्रा चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया का पद संभालेंगे. 
 
इस वक्त सुप्रीम कोर्ट में सबसे सीनियर जज जस्टिस दीपक मिश्रा के नाम कई ऐतिहासिक जजमेंट हैं. इनमें याकूब मेमन की फांसी पर रातभर चली सुनवाई से लेकर, निर्भया के दोषियों को फांसी की सजा सुनाने तक का फैसला शामिल है. इसके अलावा जस्टिस मिश्रा ने कई बड़े फैसले हैं. जस्टिस मिश्रा ने ही देशभर के सिनेमाघरों में राष्ट्रीय गान का आदेश दिया था.
 
बता दें जस्टिस मिश्रा भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) बनने वाले ओडिशा की तीसरे न्यायाधीश होंगे. उनसे पहले ओडिशा से ताल्लुक रखने वाले न्यायमूर्ति रंगनाथ मिश्रा और न्यायमूर्ति जीबी पटनायक भी इस पद को ग्रहण कर चुके हैं.
 
 
BCCI में सुधार, NEET और सुब्रत राय सहारा सेबी विवाद को भी उनकी ही बेंच सुन रही है. इसके अलावा 11 अगस्त से शुरू होने वाली रामजन्मभूमि मामले की सुनवाई के लिए बनाई गई स्पेशल बेंच की वो अगवाई भी जस्टिस मिश्रा ही कर रहे हैं.
 

Tags

Advertisement