नई दिल्ली: राम रहीम का ‘लंका कांड’. जी हां, जिस राम रहीम के रंगीन किस्से और जिसके कुकर्म की दास्तां आप पिछले कुछ दिनों से सुन रहे हैं. आज हम उस राम रहीम की वो लंका आपके सामने लाने जा रहे हैं. जिसे देखकर आप सन्न रह जाएंगे.
करोड़ों-अरबों रुपए का साम्राज्य चलाने वाला इस बाबा की लंका में वो सबकुछ है. जो ऐशो-आराम के लिए ज़रूरी है. अपनी लंका में इस बाबा ने अपने समर्थकों और अंधभक्तों के लिए एक ऐसा तिलिस्म तैयार किया था कि उसे देखकर किसी का भी दिमाग चकरा जाए.
राम रहीम की इसी लंका में वो पाप भी होता था.लाखों भक्तों का मजमा लगाकर मजलिस करने वाले बाबा राम रहीम ने अपने अंधभक्तों को बहकाने का पूरा इंतजाम कर रखा था. सिरसा में 700 एकड़ के आश्रम में उसने पूरा शहर बसाया था.
बाबा का ये साम्राज्य अब तक सिर्फ उसके भक्तों ने ही देखा था. लेकिन अब उसकी काली दुनिया पूरे देश के सामने. पूरी दुनिया के सामने है. यकीन मानिए, डेरा के कैंपस के अंदर इतना कुछ है. जिसे चंद मिनटों में पैदल घूमकर, कैमरे में कैद करना मुमकिन नहीं था.
आज उस बाबा की पाप की वो लंका आपके सामने आने वाली है. जिसे देखकर आप दंग रह जाएंगे. अय्याशी में चूर इस बाबा की लंका में वो सबकुछ मौजूद है. जिसका ख्वाब बड़ा से बड़ा रईस बड़ा से बड़ा उद्योगपति और बड़ा से बड़ा नेता नहीं देख सकता है.