श्रीनगर: एलओसी पर पाकिस्तान की ओर से सीजफायर उल्लंघन में पांच नागरिक घायल हो बताए जा रहे हैं. पाकिस्तान की ओर एलओसी से सटे पुंछ सेक्टर के केरनी इलाके में भारी गोली-बारी की जा रही है. जिसके बाद भारतीय सेना भी जवाबी कार्रवाई कर रही है. पाकिस्तान की ओर से तीन दिन में सीज फायर की यह तीसरी घटना है. हालांकि पाकिस्तान की गोला-बारी में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है. भारतीय सेना भी डटकर जवाब दे रही है. बता दें कि इससे पहले जम्मू-कश्मीर के रजौरी जिले के सुंदरबनी सेक्टर में पाकिस्तान द्वारा की गई क्रॉस बॉर्डर फायरिंग का जवाब देते हुए बीएसएफ ने तीन पाकिस्तान रेंजर्स को मार गिराया था. जम्मू के आरएसपूरा में पाकिस्तान की ओर से शुक्रवार को गोलाबारी की गई थी. इस दौरान पाकिस्तानी रेंजर्स ने छुपकर पानी पी रहे बीएसएफ जवान को गोली मार दी जिसमें जवान काफी जख्मी हो गया.
जिसके बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई तीन पाकिस्तानी रेंजर्स मार गिराए. शनिवार को कश्मीर के पुलवामा पुलिस लाइन पर सुबह आतंकवादी हमला हुआ था. हमले में 3 पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे, जबकि सीआरपीएफ के 4 जवान घायल हो गए हैं. घायल जवानों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है. इस हमले की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली है.