Advertisement

राधे मां से महामंडलेश्वर पद का कितना दुर्उपयोग होगा?

नई दिल्ली. धर्म-अध्यात्म की दुनिया में राधे मां का नाम बहुत मशहूर है. लेकिन अब उनसे जुड़े कई राज खुलकर समाने आ रहे है. एक वीडियो में राधे मां की अश्लीलता सामने आ गई है जिसमें वह नाचती हुई देख रही है. दूसरी तरफ मुंबई के बोरिवली में रहने वाली एक महिला का आरोप है कि […]

Advertisement
  • August 5, 2015 11:07 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

नई दिल्ली. धर्म-अध्यात्म की दुनिया में राधे मां का नाम बहुत मशहूर है. लेकिन अब उनसे जुड़े कई राज खुलकर समाने आ रहे है. एक वीडियो में राधे मां की अश्लीलता सामने आ गई है जिसमें वह नाचती हुई देख रही है.

दूसरी तरफ मुंबई के बोरिवली में रहने वाली एक महिला का आरोप है कि राधे मां ने उस पर खुद भी जुल्म ढाए और ससुराल वालों को भी जुल्म के लिए उकसाया. राधे मां वही है जो कई धार्मिक आयोजनों में बॉलीवुड हस्तियों के साथ दिख चुकी हैं और मुंबई का मशहूर एम एम मिठाई वाले गुप्ता परिवार से जिनका गहरा संबंध है. 

देखिए, पूरी बहस:

Tags

Advertisement