पटना: गांधी मैदान में आयोजित बीजेपी और केंद्र सरकार के विरुद्ध आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की ‘देश बचाओ भाजपा भगाओ’ महारैली में सबसे ज्यादा भीड़ दिखाने के चक्कर में सोशल मीडिया पर बुरे फंस गए हैं. लालू द्वारा शेयर की फोटो को यूजर्स जमकर ट्रोल कर रहे हैं. लालू ने फोटो शेयर करते हुए दावा किया कि पूरा गांधी मैदान लोगों से पट से चुका है. लालू की फोटो शेयर करने के बाद न्यूद एजेंसी एएनआई ने भी गांधी मैदान की एक फोटो शेयर की और तस्वीर को उसी ऐंगल से खींचा गया है. जिस ऐंगल से लालू की तस्वीर है. लालू की इस ट्विट पर बीजेपी नेता बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने भी ट्वीट कर जवाब दिया है कि लालू के अनुसार 25 लाख की भीड़ है.
मोदी ने सवाल उठाते हुए गरीब रैली का दसांश भीड़ भी नहीं जुटे पाए, गांधी मैदान आधा भी नहीं भर पाया है. गरीब रैली के नाम से लालू ने 90 के दशक में इसी मैदान पर रैली की थी. जो एक रिकोर्ड माना जाती है भीड़ के हिसाब से. मोदी ने कहा कि ममता बनर्जी को छोड़कर आए सभी नेता पूर्व हैं और हमेशा अब पूर्व ही बने रहेंगे.
धन्यवाद बिहार की महान व न्यायप्रिय जनता। हमने तो सिर्फ़ 25 लाख लोग ही बुलाए थे। गांधी मैदान भर चुका है।