Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • साध्वी से रेप का गुनहगार राम रहीम अब है सलाखों के पीछे, कल होगा सजा का ऐलान

साध्वी से रेप का गुनहगार राम रहीम अब है सलाखों के पीछे, कल होगा सजा का ऐलान

रोहतक की जेल में ही सोमवार यानी 28 अगस्त को राम रहीम को सजा सुनाई जाएगी. राम रहीम जेल में बंद है तो उसके लंपट समर्थकों पर भी नकेल कसने का सिलसिला लगातार जारी है.

Advertisement
  • August 27, 2017 1:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: रोहतक की जेल में ही सोमवार यानी 28 अगस्त को राम रहीम को सजा सुनाई जाएगी. राम रहीम जेल में बंद है तो उसके लंपट समर्थकों पर भी नकेल कसने का सिलसिला लगातार जारी है.
 
सिरसा समेत हरियाणा के अलग-अलग शहरों में राम रहीम के डेरों को सील किया जा रहा है. डेरों में जमा समर्थकों को बाहर निकाला जा रहा है. इसी बीच हरियाणा के मुख्य सचिव ने एक बड़ा खुलासा किया है. हरियाणा के मुख्य सचिव ने बताया है कि चेकिंग के दौरान राम रहीम के काफिले से AK-47 और माउज़र मिली हैं.
 
उधर, इस पूरे मामले पर हरियाणा हाईकोर्ट की कार्यवाही भी जारी है. हाईकोर्ट ने राम रहीम को सजा सुनाए जाने के बाद भड़की हिंसा को लेकर राज्य सरकार को जमकर फटकार लगाई. कल तक बाबा और सतगुरु कहलाने वाले रेप के गुनहगार राम रहीम को रोहतक जेल में नई पहचान मिली है.
 
 
अब राम रहीम को कैदी नंबर 1997 के नाम से जाना जाएगा. आपको बता दें कि बाबा को जेल में कोई खास सुविधा नहीं दी गई है. उसके साथ किसी सहायक को भी नहीं रखा गया है. एहतियातन राम रहीम के साथ सिर्फ एक से दो कैदियों को रखा गया है. अब आपको बताते हैं कि राम रहीम की जेल के अंदर पहली रात कैसे कटी और रेप के इस मुजरिम ने जेल में खाना क्या खाया ?
 
बाबा ने रात में केवल खाने में दूध पिया. इसके बाद रात दस बजे राम रहीम के सेल की लाइट बंद कर दी गई. दो घंटे के बाद ही राम रहीम उठ गया और पूरी रात नहीं सोया. आज सुबह बाबा को खाने में पांच रोटी, दाल और सब्जी दी गई. लेकिन बाबा ने सिर्फ एक रोटी ही खाई.
 
इंडिया न्यूज़ के पास वो चार्जशीट हाथ लगी है. जिसमें बाबा राम रहीम के गुनाहों का पूरा काला चिट्ठा मौजूद है. सीबीआई की चार्जशीट में खुलासा हुआ कि बाबा रात में चुन-चुन कर लड़कियों को अपनी गुफा में बुलाता था. रेप से पहले उन लड़कियों से डेरे के अनुभव के बारे में पूछता था.
 
उनकी निजी जिंदगी के बारे में पूछता था और उनके द्वारा की गई गलतियों के बारे में पूछता था और बातों-बातों में उन्हें अपने पास खींच लेता था. रेप के बाद बाबा कहता था कि वो बाहरी दुनिया में रहती है इसलिए अपवित्र थी. अब रेप के बाद वो पवित्र हो गई और वो ऐसा करके उसे पवित्र कर रहे थे और अब उसकी सारी गलतियों को माफ कर दिया. रेप के बाद बाबा लड़कियों से कहता था कि वो साध्वी बन चुकी है इसलिए उनके तन मन पर सिर्फ उसका अधिकार है.

Tags

Advertisement