Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • लालू की महारैली में राहुल का संदेश, रैली BJP सरकार के नापाक इरादों को उजागर कर देगी

लालू की महारैली में राहुल का संदेश, रैली BJP सरकार के नापाक इरादों को उजागर कर देगी

बिहार की सत्ता से बाहर होने के बाद लालू यादव की पार्टी राजद ने विपक्षियों को साथ लेकर पहली बार पटना के गांधी मैदान में हुंकार भरी है. बीजेपी भगाओ, देश बचाओ रैली में शामिल न होने के लिए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अफसोस जताया है. राहुल गांधी ने ट्वीट के जरिये पटना रैली के लिए संदेश भेजा है.

Advertisement
  • August 27, 2017 10:56 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
पटना. बिहार की सत्ता से बाहर होने के बाद पहली बार लालू यादव की पार्टी राजद ने विपक्षियों को साथ लेकर पटना के गांधी मैदान में हुंकार भरी है. बीजेपी भगाओ, देश बचाओ रैली में शामिल न होने के लिए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अफसोस जताया है. राहुल गांधी ने ट्वीट के जरिये पटना रैली के लिए संदेश भेजा है. 
 
राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा है कि रैली में शामिल होने की मेरी दिल्ली इच्छा थी, पर नार्वे के एक आधिकारिक दौरे पर होने के कारण आज आपके बीच उपस्थित नहीं हो सका. मुझे पूरा यकीन है ये जनसभा सत्ताधारी दल और उनकी सरकार के नापाक इरादों को उजागर कर देगी. 
 
राहुल गांधी ने संदेश में लिखा है कि मुझे बेहद खुशी है आपने पटना में आज एक विशाल जनसभा का आयोजन किया. आपकी यह जनसभा ऐसे वक्त में हो रही है जब देश के ने के बुनियादी ढांचे की उस नीव पर भीषण हमला हो रहा है जिस पर हमारे बहुलता वादी लोकतंत्र की इमारत खड़ी है. 
 
इससे पहले तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश जी को सत्ता को मोह है और लालू जी को जनता का मोह. नीतीश कुमार ने हमलोगों को ठगने का काम किया. ऐसा कोई सगा नहीं, जिसको नीतीश ने ठगा नहीं.’, 
 
बता दें कि बिहार में आज लालू प्रसाद की पार्टी की भाजपा भगाओ बिहार बचाओ रैली कर रही है. इस रैली में विपक्ष को एकजुट करने में लालू यादव कामयाब दिखे. इस महारैली में यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव, जदयू के बागी नेता शरद यादव, बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आदि शामिल हुए. 

Tags

Advertisement