Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पटना रैली में गरजे तेजस्वी यादव, कहा- नीतीश को सत्ता का मोह है और लालू जी को जनता का

पटना रैली में गरजे तेजस्वी यादव, कहा- नीतीश को सत्ता का मोह है और लालू जी को जनता का

बीजेपी और केंद्र सरकार के विरुद्ध आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की 'बीजेपी भगाओ, देश बचाओ' रैली थोड़ी देर में शुरु होने वाली है. इसके रैली में शामिल होने के लिए कई पार्टियों के दिग्गज नेता मंच पर पहुंच चुके हैं. इस बीच मंच से गांधी मैदान में मौजूद भीड़ को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने नीतिश कुमार पर जमकर निशाना साधा है.

Advertisement
  • August 27, 2017 8:30 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
पटना: बीजेपी और केंद्र सरकार के विरुद्ध आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की ‘बीजेपी भगाओ, देश बचाओ’ रैली थोड़ी देर में शुरु होने वाली है. इसके रैली में शामिल होने के लिए कई पार्टियों के दिग्गज नेता मंच पर पहुंच चुके हैं. इस बीच मंच से गांधी मैदान में मौजूद भीड़ को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने नीतिश कुमार पर जमकर निशाना साधा है. 
 
राजद नेता और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि नीतीश जी चाचा थे, हैं और रहेंगे. इसके बाध तेजस्वी यादव ने सीएम नीतिश पर तंज कसते हुए कहा कि तेजस्वी तो बहाना था इनको बीजेपी में जाना था. तेजस्वी तो बहाना था, इनको सृजन पाप छुपाना था.
 
 
तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि नीतिश कुमार ने हम लोगों को ठगने का काम किया. उन्होंने न सिर्फ हमें बल्कि नीतीश ने शरद यादव को भी धोखा दिया है. ऐसा कोई सगा नहीं, जिसको नीतीश ने ठगा नहीं. इसके अलावा तेजस्वी ने यह भी कहा कि महागठबंधन टूटा नहीं है क्योंकि असली जदयू हमारे अभिभावक शरद यादव का है. 
 
 
राजद नेता और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर भी हमला करते हुए कहा कि सृजन घोटाले में दो मौतें हो चुकी हैं और हमारे मुख्यमंत्री जी मौनी बने हुए हैं. साथ ही बीजेपी के लोग बताएं कि उस रिपोर्ट क्या हुआ जो डीएनए रिपोर्ट जांच के लिए नीतीश कुमार ने नरेंद्र मोदी को भेजा था. तेजस्वी ने आगे आरोप लगाते हुए कहा कि नीतीश जी को सत्ता को मोह है और लालू जी को जनता का मोह है. तेजस्वी यादव ने कहा कि इस रैली के बाद भी उनका विरोध जारी रहेगा

Tags

Advertisement