पुणे: डोकलाम विवाद को लेकर भारत-चीन के बीच पिछले काफी दिनों से तनातनी बनी हुई है. इस बीच चीन को लेकर आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत का एक बड़ा बयान सामने आया है.
दरअसल, आर्मी चीफ ने कहा कि भारत से लगी सीमा पऱ चीन यथास्थिति बदलने की कोशिश कर रहा है. इसके अलावा जनरल रावत ने भविष्य में डोकलाम क्षेत्र में जारी गतिरोध जैसी घटनाएं बढ़ने की आशंका जताई है. उन्होंने कहा कि इसे लेकर हमें चिंता करने की जरूरत है.
यह बात रावत ने सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय के कार्यक्रम के दौरान यह बात कही है. रावत ने कहा कि क्षेत्र के सुरक्षा माहौल में दबदबा बढ़ाने के लिए चीन लगातार कोशिश कर रहा है. इसके अलावा चीन सेना के साथ फ्लैग मीटिंग के दौरान भारतीय थल सेना यह बात कहती रही कि दोनों पक्षों को 16 जून से पहले की जगहों पर गतिरोध शुरू होने से पहले पर लौट जाना चाहिए हालांकि अभी तक इस पर कोई समाधान नहीं निकला है. ऐसे में इसे कूटनीति और राजनीतिक पहलों के जरिये सुलझाने की जरुरत है.