Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • लालू का PETA पर हमला, रेसकोर्स के घोड़ों पर सवाल क्यों नहीं?

लालू का PETA पर हमला, रेसकोर्स के घोड़ों पर सवाल क्यों नहीं?

पटना. बिहार के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए टमटम से आरजेडी का प्रचार करने की योजना को लेकर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने पेटा को निशाना बनाया है. उन्होंने पशुओं के लिए काम करने वाली संस्था पीपल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ ऐनीमल्स(पेटा) को आड़े हाथ लिया और पेटा के कार्यों की आलोचना की. क्या है मामला? दरअसल, पेटा […]

Advertisement
  • August 5, 2015 10:41 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

पटना. बिहार के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए टमटम से आरजेडी का प्रचार करने की योजना को लेकर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने पेटा को निशाना बनाया है. उन्होंने पशुओं के लिए काम करने वाली संस्था पीपल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ ऐनीमल्स(पेटा) को आड़े हाथ लिया और पेटा के कार्यों की आलोचना की.

क्या है मामला?
दरअसल, पेटा ने लालू के खिलाफ निर्वाचन आयोग को चिट्ठी लिखकर चुनाव प्रचार में टमटम के इस्तेमाल पर रोक लगाने की मांग की है. इसी का जवाब देते हुए लालू ने लिखा, ‘PETA यह बताए कि लालू यादव के चुनाव प्रचार के साथ ही टमटम में घोड़ों का प्रयोग शुरू हुआ या सदियों से होता आ रहा है ? तब PETA कहां थी?’

 

PETA यह बताए कि लालू यादव के चुनाव प्रचार के साथ ही टमटम में घोड़ों का प्रयोग शुरू हुआ या सदियों से होता आ रहा है ? तब PETA कहाँ थी?

Posted by Lalu Prasad Yadav on Tuesday, August 4, 2015

 

टमटम मालिकों का अपने घोड़ों के संग परिवार सा जुडाव होता है, इन घोड़ों को रेस के घोडों की तरह बूढा होने पर गोली नहीं मार दिया जाता!

Posted by Lalu Prasad Yadav on Tuesday, August 4, 2015

 

Tags

Advertisement