5 राज्यों में अरबों की संपत्ति है रेप केस के दोषी बाबा राम रहीम की, एक दिन की कमाई इतनी…

नई दिल्ली: डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को पंचकुला की सीबीआई अदालत ने यौन शोषण का दोषी मानते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इस मामले पर सोमवार यानी 28 अगस्त को कोर्ट सजा का एलान किया जाएगा. देश और दुनिया में अरबों की मिल्कियत का मालिक बाबा राम रहीम अब खाकपति हो गए हैं. सालाना करीब 60 करोड़ की कमाई करने वाले बाबा अब पाई पाई का मोहताज हो गए हैं क्योंकि हाई कोर्ट ने बाबा की सारी संपत्ति जब्त करने का आदेश दे दिया है.
पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाते हुए बाबा राम रहीम की सारी संपत्ति जब्त करने का आदेश दिया है ताकि डेरा समर्थकों या यूं कहें कि राम रहीम के गुंडों की हिंसा से करोड़ों की सरकारी संपत्ति का जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई हो सके. मतलब ये कि बलात्कारी बाबा की अय्याश जिंदगी पर अब हमेशा के लिए ग्रहण लग गया है.
बाबा राम रहीम खुद को आध्यात्मिक गुरु कहते हैं पर उनकी हर हरकत अय्याशों वाली है. आस्था के नाम पर भक्तों को लूटने वाले बाबा के ज्यादातर अनुयायी ऐसे गरीब दलित हैं जिन्हें दो वक्त का खाना भी मुश्किल से नसीब होता है पर ये बाबा खुद अत्याधुनिक सुख-सुविधाओं वाली जिंदगी जीते है. महंगे से महंगे कपड़े पहनते हैं. पंखों वाली पगड़ी धारण करते है और एक से बढ़कर एक चमकदार जूतियां पहनकर घूमते हैं.
बाबा राम रहीम की 5 राज्यों में अरबों की संपत्ति है. जिस देश में एक आम इंसान को एक लाख रुपए कमाने में पूरी जिंदगी कट जाती है. वहां राम रहीम के डेरा सच्चा सौदा की एक दिन की कमाई 16 लाख रुपये से भी ज्यादा है. यानी बाबा एक साल 60 करोड़ की आमदनी करते थे.
इतना कमाने के बाद भी वो सरकार को एक पैसा टैक्स नहीं देते थे क्योंकि डेरा सच्चा सौदा और उससे जुड़े संगठनों को इनकम टैक्स से छूट मिली हुई थी. सरकार और सिस्टम में बाबा राम रहीम के पैर के नीचे हर पार्टी के नेता कार्यकर्ता इसके दरबार में हाजिरी बजाया करते थे. राम रहीम की हैसियत को देखते हुए उन्हें वीवीआईपी का दर्जा हासिल है. इसके अलावा बाबा को जेड प्लस की सुरक्षा भी मिली हुई है.
गुरमीत राम रहीम सिंह भारत में ऐसे 36 लोगों में शामिल हैं जिसे वीवीआईपी दर्जा और जेड प्लस सेक्योरिटी मिली हुई है. हालांकि अब यह सुरक्षा वापस ले ली गई है. साल 2015 में अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस की ओर से जारी भारत के 100 सबसे ताकतवर लोगों में बाबा राम रहीम का नाम भी शामिल था.
सियासत और सिनेमा से लेकर बिजनेस घरानों तक बाबा का कनेक्शन सबसे थे इसलिए उसके पास न पैसों की कमी थी और ना रसूख की. बाबा राम रहीम के कारों के काफिले में कम से कम 100 कारें होती थीं. दुनिया की महंगी से महंगी कारें अपने पास रखना बाबा का शगल था. उनके पास मॉडिफाइड कारों से लेकर बैट्री से चलने वाली कारों की लंबी चौड़ी फेहरिस्त है.
बाबा राम रहीम का आश्रम इतना विशाल है कि इसमें करीब 15 से 20 हजार लोगों के रहने और खाने-पीने का इंतजाम है. इस आश्रम में बाहर से कुछ नहीं मंगाया जाता. अनाज सब्जी सब आश्रम के अंदर ही पैदा किया जाता है. बाबा का एक चैनल मॉनिटरिंग कंट्रोल रूम भी है जिसमें चौबीसों घंटे सब कुछ मॉनीटर किया जाता है. इसके अलावा कम से कम 100 वॉकी-टॉकी वाले सिक्यॉरिटी गार्ड्स हर समय तैनात रहते हैं.
सिर्फ हरियाणा ही नहीं पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र तक बाबा के पास बेहिसाब संपत्ति है. राजस्थान के गंगानगर में 175 बेड का हॉस्पिटल है. राम रहीम के नाम पर एक गैस स्टेशन भी है. बाबा की मिल्कियत का काला कनेक्शन हिंदुस्तान से अमेरिका तक है.
राम रहीम के डेरा सच्चा सौदा का काला साम्राज्य विदेशों तक फैला हुआ है. अमेरिका, कनाडा और इंग्लैंड से लेकर ऑस्ट्रेलिया और यूएई तक बाबा के 50 से भी ज्यादा आश्रम हैं और करोड़ों भक्त हैं. गुरमीत राम रहीम के भारत के कई राज्यों में आश्रम हैं, जिनमें हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र शामिल हैं.
admin

Recent Posts

महाकुंभ में मुस्लिमों की एंट्री होनी चाहिए या नहीं… लेटेस्ट सर्वे में लोगों ने कही हैरान करने वाली बात

एक ओर विपक्ष का कहना है कि महाकुंभ में मुस्लिम दुकानदारों को जगह मिलनी चाहिए,…

6 minutes ago

इन 4 प्रमुख खिलाड़ियों के बिना मैदान पर उतरेगी टीम इंडिया! बुमराह समेत ये बड़े नाम बाहर

Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…

4 hours ago

रोहित शर्मा का क्रिकेट में भविष्य समाप्त हो चुका, इस दिग्गज ने कह दी ये बात

Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…

4 hours ago

केंद्र सरकार का बड़ा तोहफा, सरकारी तेल कंपनियों को मिलेगा 35 हजार करोड़ रुपये की सब्सिडी

द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…

4 hours ago

महाकुंभ में सेवा करने पहुंचे गौतम अडानी, श्रद्धालुओं को बांटेंगे प्रसाद

महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…

4 hours ago

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलकर भारत लौटे नितीश रेड्डी का हुआ भव्य स्वागत, एयरपोर्ट पर गूंजे ढोल-नगाड़े

Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…

4 hours ago