रजौरी: जम्मू-कश्मीर के रजौरी जिले के सुंदरबनी सेक्टर में पाकिस्तान द्वारा की गई क्रॉस बॉर्डर फायरिंग का जवाब देते हुए बीएसएफ ने तीन पाकिस्तान रेंजर्स को मार गए हैं. पाकिस्तानी सेना ने बिना किसी उकसावे के फायरिंग कर रहा है. बता दें कि जम्मू के आरएसपूरा में पाकिस्तान की ओर से शुक्रवार को गोलाबारी की गई. इस दौरान पाकिस्तानी रेंजर्स ने छुपकर पानी पी रहे बीएसएफ जवान को गोली मार दी. इससे वह काफी जख्मी हो गया.
बीएसएफ प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए कहा कि भारतीय सेना पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे रही है. पाकिस्तानी सेना बिना किसी उकसावे के भारतीय पोस्टों पर गोलाबारी कर दी है. भारत की ओर से फायरिंग में तीन पाकिस्तानी रेंजर्स मारे गए हैं. पाकिस्तान ने हल्के हथियारों से दोपहर 2:50 के करीब फायरिंग शुरू कर दी है.
प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए कहा कि घायल जवान का शुक्रवार रात को ऑपरेशन किया गया है और अब उनकी स्थिती में काफी सुधार है. पाकिस्तान की फायरिंग में जो घायल हो गय थे उनका नाम केके अप्पा राव है. बता दें कि पिछले कुछ महीनों से पाकिस्तान भारतीय सीमा पर लगातार सीजफायर कर रहा है. भारतीय सेना भी पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे रही है.
वहीं शनिवार को कश्मीर के पुलवामा पुलिस लाइन पर सुबह आतंकवादी हमला हुआ है. हमले में 3 पुलिसकर्मी शहीद हो गया, वहीं सीआरपीएफ के 4 जवान घायल हो गए हैं. घायल जवानों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है. इस हमले की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली है.