रोहतक: यौन शोषण मामले के आरोपी गुरमीत राम रहीम को रोहतक जेल में ही सजा सुनाई जाएगी. पहले खबर थी कि उन्हें पंचकुला की सीबीआई की विशेष अदालत लाया जाएगा लेकिन लॉ एंड ऑर्डर के हालात देखते हुए फैसला किया गया है कि राम रहीम को सजा सुनाने के लिए खुद कोर्ट जेल तक आएगा.
इससे पहले आज कोर्ट के आदेश के बाद अर्धसैनिक बलों ने सिरसा में गुरमीत राम रहीम का डेरा खाली कराया. कुरुक्षेत्र में भी डेरा सच्चा सौदा के दो आश्रमों को सील कर दिया गया है. इसके साथ ही हरियाणा में अभी तक 36 आश्रमों को सील करा दिया गया है. बता दें कि कल पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने राम रहीम की सारी संपत्ति जब्त करने का आदेश दे दिया है.
कोर्ट ने अपने आदेश में कहा था कि डेरा समर्थकों द्वारा जो भी नुकसान किया गया है उसकी भरपाई राम रहीम की संपत्ति बेचकर की जाए. कोर्ट ने राम रहीम की संपत्ति की लिस्ट मांगी है और ये भी पूछा है कि उसे नुकसान भी बताया जाए.
बता दें कि साध्वी यौन शोषण मामले में राम रहीम के खिलाफ फैसला आने के बाद डेरा समर्थकों ने गुंडागर्दी शुरू कर दी थी. समर्थक हिंसा पर उतर आए थे और इस हिंसा में अब तक 32 लोगों की मौत हो गई है तो वहीं 300 लोगों के घायल होने की खबर है.
डेरा समर्थकों के उपद्रव की अभी तक 150 घटनाएं सामने आई हैं. इनमें गाड़ियों पर हमला, गाड़ियों में तोड़फोड़, पुलिस पर हमला और मीडिया पर भी हमला हुआ है. डेरा समर्थकों ने इंडिया न्यूज़ की टीम पर भी डेरा समर्थकों ने हमला किया. इंडिया न्यूज़ के कैमरामेन पर समर्थकों ने हमला किया. इसके अलावा सिरसा में आज तक, टाइम्स नाउ और रिपब्लिक की टीम पर भी हमला हुआ.
समर्थक इस वक्त काफी गुस्से में हैं. वह जगह-जगह पर तोड़ फोड़ कर रहे हैं. डेरा समर्थकों को नियंत्रण में लाने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे हैं. पंचकूला में हो रही हिंसा में पांच लोगों की मौत भी हो गई है. वहीं पंजाब के मानसा और मलोट रेलवे स्टेशन पर भी समर्थकों ने आग लगा दी है. समर्थकों ने पंजाब के बठिंडा के बलुवाड़ा चौक पर भी आग लगा दी है. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पंचकूला, बठिंडा, फिरोजपुर, मनसा में कर्फ्यू लगाया गया है.
साध्वी यौन शोषण मामले में पंजाब-हाईकोर्ट ने राम रहीम को दोषी करार दे दिया है. साथ ही इस मामले में कोर्ट 28 अगस्त को सजा का ऐलान करेगा. तब तक के लिए राम रहीम को रोहतक की जेल में रखा गया है. बाबा को पंचकूला कोर्ट से एयरलिफ्ट करके रोहतक ले जाया गया था.