Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • सजा के बाद राम रहीम का बैग उठाने वाले डिप्टी एडवोकेट जरनल गुरदास सिंह नपे

सजा के बाद राम रहीम का बैग उठाने वाले डिप्टी एडवोकेट जरनल गुरदास सिंह नपे

बाबा के भक्तों में हाई प्रोफाइल लोग भी शामिल थे. राम रहीम को जब कोर्ट से सजा हो गई और उन्हें जेल भेजा जाने लगा तो उनके साथ उनका कुछ सामान भी था. उस बैग को किसी और ने नहीं बल्कि डिप्टी एडवोकेट जरनल गुरदास सिंह ने उठा रखा था.

Advertisement
  • August 26, 2017 12:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
पंचकुला: किसी ने सही कहा है कि भक्ति तो ठीक है लेकिन अंधभक्ति कभी नहीं होनी चाहिए. ऐसा ही कुछ गुरमीत राम रहीम मामले में हुआ जहां कोर्ट द्वारा दोषी ठहराए जाने के बाद भी डेरा समर्थकों ने उत्पात मचाया. कई डेरा समर्थकों को जान भी गंवानी पड़ी लेकिन भक्तों की भक्ति कम नहीं पड़ी. ऐसा नहीं है कि सिर्फ कम पढ़े लिखे लोग ही बाबा के भक्त थे.
 
बाबा के भक्तों में हाई प्रोफाइल लोग भी शामिल थे. राम रहीम को जब कोर्ट से सजा हो गई और उन्हें जेल भेजा जाने लगा तो उनके साथ उनका कुछ सामान भी था. उस बैग को किसी और ने नहीं बल्कि डिप्टी एडवोकेट जरनल गुरदास सिंह ने उठा रखा था. 
 
इंडिया न्यूज़/इनख़बर के पास मौजूद वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि कैसे डिप्टी एडवोकेट जरनल गुरदास सिंह गुरमीत राम रहीम का बैग उठाए उनके पीछे पीछे चल रहे हैं. गुरमीत राम रहीम का बैग उठाने के आरोप में डिप्टी एडवोकेट जरनल गुरदास सिंह को उनके पद से हटा दिया गया है. 
 
 
बता दें कि साध्वी यौन शोषण मामले में राम रहीम के खिलाफ फैसला आने के बाद डेरा समर्थकों ने गुंडागर्दी शुरू कर दी थी. समर्थक हिंसा पर उतर आए थे और इस हिंसा में अब तक 32 लोगों की मौत हो गई है तो वहीं 300 लोगों के घायल होने की खबर है. 
 
डेरा समर्थकों के उपद्रव की अभी तक 150 घटनाएं सामने आई हैं. इनमें गाड़ियों पर हमला, गाड़ियों में तोड़फोड़, पुलिस पर हमला और मीडिया पर भी हमला हुआ है. डेरा समर्थकों ने इंडिया न्यूज़ की टीम पर भी डेरा समर्थकों ने हमला किया. इंडिया न्यूज़ के कैमरामेन पर समर्थकों ने हमला किया. इसके अलावा सिरसा में आज तक, टाइम्स नाउ और रिपब्लिक की टीम पर भी हमला हुआ. 

 

पढ़ें-IPS से मारपीट के आरोप में राम रहीम के 6 सुरक्षाकर्मियों पर देशद्रोह का केस दर्ज

 

Tags

Advertisement