चंडीगढ़ : पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने डेरा समर्थकों की हिंसा पर हरियाणा सरकार को जमकर फटकार लगाई है. पंचकूला और सिरसा में हुई आगजनी-तोड़फोड़ की घटनाओं से नाराज कोर्ट ने कहा कि राजनीतिक फायदे के लिए शहर को जलने दिया. हाईकोर्ट ने कहा कि ऐसा लगता है कि सरकार ने डेरा समर्थकों के सामने सरेंडर कर दिया.
कोर्ट ने सरकार पर सवाल दागते हुए पूछा कि राज्य सरकार सबकुछ जानती थी फिर भी कोई ठोस कदम क्यों नहीं उठाया गया. इससे पहले कोर्ट ने कहा था कि हिंसा के लिए क्यों न डीजीपी को निलंबित कर दिया जाएं.
आज हाई कोर्ट ने कहा है कि अब डेरा सच्चा सौदा की पूरी प्रॉपर्टी सरकार के कब्जे में रहेगी और अब उन्हें अगले आदेश तक बेचा नहीं जा सकता. इस मामले पर मंगलवार को दोबारा सुनवाई होगी.
बता दें कि हाईकोर्ट में तीन जजों की बेंच हरियाणा और पंजाब की सुरक्षा हालात पर जानकारी ले रहे थे. इस बारे में दोनों राज्यों के एजी ने हाईकोर्ट में मौजूदा हालात और सुरक्षा व्यवस्था के बारे में जानकारी दी.
डेरा समर्थकों की हिंसा में अब तक 32 लोगों की मौत हो चुकी है. आज इसी मामले को लेकर गृह मंत्री राजनाथ सिंह के घर पर उच्च स्तरीय बैठक हुई. इस बैठक में गृह सचिव, एनएसए प्रमुख, आईबी प्रमुख समेत कई बड़े अधिकारी भी मौजूद रहे.