सिरसा : साध्वी यौन शोषण मामले में पंचकुला कोर्ट ने डेरा प्रमुख बाबा गुरमीत राम रहीम को दोषी करार दे दिया है. कोर्ट इस मामले में 28 अगस्त को सजा का ऐलान करेगा. फिलहाल राम रहीम को रोहतक जेल में रखा गया है. राम रहीम तो इस वक्त जेल में हैं, लेकिन बड़ा सवाल उनके डेरा सच्चा सौदा की बागडोर को लेकर उठ रहा है.
हालांकि पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने डेरा की सभी संपत्ति को सील करने का आदेश दे दिया है, लेकिन फिर भी यह जानना जरूरी है कि अब डेरा की कमान किसके हाथ में होगी. यहां चार स्थिति बनती दिखाई दे रही है-
पहला- डेरा प्रमुख बाबा राम रहीम ही बने रह सकते हैं. वह जेल से ही डेरा की कमान संभाल सकते हैं, क्योंकि उन्होंने अभी तक इस मामले में कोई ऐलान नहीं किया है.
दूसरा- राम रहीम के परिवार में से किसी को या तो उनके बेटे को या बेटियों में से किसी को डेरा की कमान सौंपी जा सकती है. गुरमीत राम रहीम ने साल 2007 में अपने बेटे जसमीत सिंह इंसा के अपना उत्तराधिकारी बनाने का ऐलान किया था, लेकिन इसकी संभावना भी कम ही है, क्योंकि डेरा का एक खास नियम है. वह यह है कि डेरा सच्चा सौदा का प्रमुख कोई भी ऐसा व्यक्ति नहीं हो सकता जो मौजूदा डेरा प्रमुख के परिवार या खानदान से हो.
बता दें कि राम रहीम की दो बेटियां चरणप्रीत इंसा और अमनप्रीत इंसा भी हैं. इनकी तीसरी बेटी भी है, जिसका नाम हनीप्रीत इंसा है, हालांकि राम रहीम ने इसे गोद लिया था.
तीसरा- अगर राम रहीम नहीं, उनके बेटे नहीं तो कौन डेरा की कमान संभाल सकता है. ऐसे में तीसरा नाम सामने आता है विपसना का. डेरा में राम रहीम के बाद अगर किसी का स्थान है तो वह है विपसना. 35 साल की गुरु ब्रह्मचारी विपसना पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं. राम रहीम के अलावा एक वो ही हैं जिनके पास खुद से फैसले लेने का अधिकार है.
विपसना के अंदर 250 लोगों की टीम काम करती है. वह डेरा की ओर से संचालित सेवा परियोजनाओं का संचालन करती हैं, इन परियोजनाओं में गरीबों के लिए योजनाएं और सेना के लिए रक्तदान शिविर शामिल है. बता दें कि विपसना ने डेरा की ओर से संचालित गर्ल्स कॉलेज से ही पढ़ाई की है.
चौथा- चौथा नाम सामने आता है हनीप्रीत इंसा का. यह राम रहीम की गोद ली हुई बेटी है. रिपोर्ट्स है कि हनीप्रीत को डेरा की कमान सौंपी जा सकती है. 35 साल की हनीप्रीत राम रहीम की करीबी और खास सहयोगी मानी जाती हैं. चूंकि हनीप्रीत राम रहीम की गोद ली हुई बेटी हैं, इसलिए परिवार वाला नियम भी इनकी राह में रोड़ा नहीं बन सकता.
बता दें कि डेरा के पास अरबों की संपत्ति है. हरियाणा में लगभग 700 एकड़ की खेती है. इसके अलावा डेरा सच्चा सौदा के अंतर्गत एक अस्पताल, गैस स्टेशन, एक इंटरनेशनल आई बैंक और मार्केट कॉम्पलेक्स काम करते हैं. इतना ही नहीं पूरी दुनिया में डेरा के करीब 250 आश्रम भी हैं.